Doob Grass Benefits: दूब घास सेहत के लिए सबसे अधिक लाभकारी होता है. गणेश पूजन में चढ़ने वाली दूब घास यानी दूर्वा घास में कई सारे औषधीय गुण पाए जाते हैं जो सेहत के लिए जरूरी होते हैं. दूब में प्रोटीन, फाइबर, विटामिन-ए, विटामिन-सी, पोटैशियम, मैग्नीशियम, प्रोटीन, एसिटिक एसिड और एल्कलॉइड आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं. चलिए जानते हैं दूब घास खाने से क्या फायदा मिलता है….
एनीमिया से छुटकारा
दूब घास एनीमिया से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. अगर किसी को एनीमिया की समस्या है तो उसे दूब का सेवन करना शुरू कर देना चाहिए. दूब के जूस का सेवन कर एनीमिया से छुटकारा मिल सकता है. दूब शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं को बढ़ाने का काम करता है और हीमोग्लोबिन का लेवल बढ़ता है.
इम्यूनिटी मजबूत करें
दूब घास वैसे तो भगवान गणेश को चढ़ता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि दूब घास सेहत के लिए लाभकारी भी होते हैं. दूब घास में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण होते हैं जो संक्रमण से लड़ने में मदद करता है. अगर आप दूब को पीसकर पानी में मिलाकर पीते हैं तो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगा.
कब्ज से निजात दिलाए
त्वचा संबंधी समस्याएं दूर करें
हरा-भरा दूब त्वचा के लिए भी लाभकारी होते हैं. क्योंकि दूब में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करती है. त्वचा पर खुजली, चकत्ते, और एक्जिमा की अगर समस्या है तो दूब का इस्तेमाल करना शुरू कर दें.
डायबिटीज पर काबू पाए
दूब घास डायबिटीज में फायदेमंद माना गया है. दूब में हाइपोग्लाइसेमिक इफेक्ट होता है, जो शुगर लेवल को कंट्रोल में रखता है. अगर आप दूब का जूस पीते हैं तो डायबिटीज में काफी आराम मिल सकता है.
Also Read: कद्दू के बीज को भूनकर खाने के 5 अद्भुत फायदे
मोटापा से होने वाली बीमारी–वीडियो को भी देखिए