Fourth Sawan Somwar 2024: श्रावण मास का चौथा सोमवार 12 अगस्त 2024 को पड़ने वाला है. यह सोमवार बेहद खास है. यह भक्तों के लिए अनेक लाभकारी परिणाम लाने वाला है, इस दिन की गई पूजा और उपासना से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. इस दिन कई शुभ योग बन रहे हैं जो भक्तों के लिए विशेष फलदायी साबित होंगे, इस दिन दो शुभ योग बन रहे हैं. शुक्ल योग और ब्रह्म योग. शुक्ल योग प्रातःकाल से शाम 4 बजकर 26 मिनट तक रहेगा और उसके बाद ब्रह्म योग शुरू होगा. सावन मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि सुबह 7 बजकर 55 मिनट तक रहेगी, इसके बाद अष्टमी तिथि शुरू होगी. सप्तमी तिथि के अधिपति देवता चित्रभानु हैं और इस दिन सूर्य देव की पूजा का विशेष महत्व है. इस दिन सुबह में स्वाति नक्षत्र होगा जो सुबह 8 बजकर 33 मिनट तक रहेगा, इसके बाद विशाखा नक्षत्र शुरू होगा.
शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 4 बजकर 23 मिनट से 5 बजकर 06 मिनट तक का समय ब्रह्म मुहूर्त है, इस मुहूर्त में स्नान करके भगवान शिव की पूजा करने से मन शांत होता है और आशीर्वाद प्राप्त होता है.
अभिजीत मुहूर्त: दिन का सबसे शुभ मुहूर्त अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11 बजकर 59 मिनट से 12 बजकर 52 मिनट तक है, इस मुहूर्त में की गई पूजा का फल दोगुना होता है
राहुकाल: सुबह 7 बजकर 28 मिनट से 9 बजकर 07 मिनट तक राहुकाल है, इस समय पूजा-पाठ से बचना चाहिए.
जलाभिषेक का शुभ समय
चौथे सावन सोमवार को पूरे दिन शुभ योग होने के कारण आप किसी भी समय शिवलिंग पर जल चढ़ा सकते हैं. हालांकि, ब्रह्म मुहूर्त में जलाभिषेक करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है.
Also Read: Saptahik Rashifal 11 to 17 August: यह सप्ताह किन राशि वालों के लिए रहेगा कष्टकारी और किनके लिए शुभ, पढ़ें वीकली राशिफल
सावन सोमवार पूजा विधि
स्नान: ब्रह्म मुहूर्त में गंगाजल से स्नान करें.
शिवलिंग का अभिषेक: बेलपत्र, दूध, दही, शहद, गंगाजल आदि से शिवलिंग का अभिषेक करें.
मंत्र जाप: ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करें.
दीपदान: घी का दीपक जलाएं.
फल-फूल अर्पित करें: भगवान शिव को भोग लगाएं.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847