Thursday, December 19, 2024
HomeBusinessHDFC : इस दिन डाउन रहेंगी इस बैंक की कुछ सर्विस, ग्राहकों...

HDFC : इस दिन डाउन रहेंगी इस बैंक की कुछ सर्विस, ग्राहकों को दी सूचना

HDFC : देश के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) जरूरी सिस्टम रखरखाव के लिए 10 अगस्त को अपनी UPI सेवा को 3 घंटो के लिए बंद रखेगा. बैंक ने ग्राहकों को ईमेल के माध्यम से बंद होने की सूचना पहुंचा दी है. सुबह 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक तीन घंटे के लिए UPI सेवाएं बंद रहेगी. इस दौरान ग्राहक बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप जैसे जीपे, पेटीएम आदि लोकप्रिय प्लेटफॉर्म के जरिए UPI सेवा का उपयोग नहीं कर पाएंगे. बैंक ने ग्राहकों को आश्वस्त किया है कि यह कदम डाउनटाइम सेवाओं की दक्षता बढ़ाने के लिए किया जा रहा है.

बैंक ने दी जानकारी

बैंक ने घोषणा की है कि 10 अगस्त को तीन घंटे की अवधि के लिए चालू और बचत खाताधारकों के लिए वित्तीय और गैर-वित्तीय दोनों तरह की लेन-देन सेवाएँ उपलब्ध नहीं रहेंगी. इस दौरान ग्राहक एचडीएफसी बैंक ऐप के साथ-साथ अपने बैंक खातों से जुड़े जीपे, Paytm, आदि पर कोई भी लेन-देन नहीं कर पाएंगे. बैंक के भीतर व्यक्ति-से-व्यक्ति लेन-देन की अधिकतम सीमा 1 लाख रुपये है. ग्राहक UPI पर एक यूनिक आईडी के जरिए पैसे भेज सकते हैं.

Also Read : Bangladesh : बांग्लादेश में लगी आग से इन बिजली कंपनियों को आ सकती हैं दिक्कत

UPI सर्विस में होगा सुधार

बैंक का कहना है कि मेंटेनेंस पीरियड के बाद HDFC बैंक के ग्राहकों के लिए यूपीआई सेवाएं बेहतर हो जाएंगी. बैंक ने बताया कि यूपीआई डाउनटाइम उनकी सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद करेगा. इस साल बैंक के शेयरों में 2.24% की गिरावट आई है, लेकिन BSE सेंसेक्स में 10.26% की बढ़ोतरी भी देखने को मिली.

Also Read : GST : अक्टूबर से पहले कराना होगा पैकिंग मशीनरी का जीएसटी पंजीकरण, नही तो लगेगा भारी जुर्माना


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular