Monday, October 21, 2024
HomeBusinessTata Steel Bonus News: टाटा स्टील के कर्मचारियों को जल्द मिलेगी खुशखबरी,...

Tata Steel Bonus News: टाटा स्टील के कर्मचारियों को जल्द मिलेगी खुशखबरी, यूनियन ने प्रबंधन को लिखी चिट्ठी

Tata Steel Bonus News: टाटा स्टील में बोनस समझौता को लेकर टाटा वर्कर्स यूनियन ने अधिकारिक पत्र भेज दिया है. यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु ने पत्र मैनेजमेंट को लिखा है, इसमें मांग की गयी है कि बोनस समझौता पर जल्द फैसला लें और बैठक शुरू की जाये. पत्र के बाद बाद वार्ता शुरू होगी, ऐसी उम्मीद है. कई दौर की वार्ता के बाद समझौता होगा.

वैसे पहले से फार्मूला तय हो चुका है, जिसके आधार पर समझौता होगा. लेकिन आने वाले साल के लिए भी बोनस का फार्मूला तय किया जा सकता है. संभावना है कि बोनस में कुछ नुकसान भी हो सकता है, क्योंकि बीते वित्तीय वर्ष 2023-2024 में कंपनी को वित्तीय वर्ष 2022-2023 से कम मुनाफा हुआ है. हालांकि, प्रोडक्टिविटी में बढ़ोतरी हुई है.

इसके अलावा सेफ्टी की भी राशि नहीं मिलेगी, क्योंकि इस बार मौत और एलटीआइआर के मामले ज्यादा हुए हैं. यूनियन टाटा स्टील मैनेजमेंट से रायशुमारी कर अतिरिक्त राशि ले पाती है या नहीं, इस पर सभी कर्मचारी की नजर रहेंगी. पहले से यह तय हो चुका है कि बोनस अब फीसदी के आधार पर नहीं, एकमुश्त राशि कर्मचारियों को बोनस के मद में दी जायेगी, जिसका वितरण उनके ग्रेड के अनुसार किया जायेगा.

Also Read

टाटा स्टील में बोनस समझौता पांच सितंबर तक, जानें इस बार कर्मचारियों को कितने रुपए मिलेंगे

टाटा स्टील के इन कर्मचारियों को मिलेगा बोनस, जानें किस आधार पर मिलेगा इसका फायदा

टाटा स्टील के बाद टाटा ग्रोथ शॉप ने भी किया बोनस का ऐलान, 3.35 लाख रुपये तक मिलेगा बोनस

पिछले साल के फॉर्मूला के आधार पर ही होगा समझौता. 2022 में हुए समझौता के तहत पुराने बोनस फॉर्मूला को वित्तीय वर्ष 2023-24 तक के लिए बढ़ा दिया गया था. इसके तहत फायदा का 1.5 फीसदी, प्रोफिटेबिलिटी पर प्रॉफिट प्रति टन सेलेबल स्टील, प्रोडक्टिविटी प्रति टन क्रूड स्टील का एक व्यक्ति प्रति वर्ष उत्पादन करना और सेफ्टी यानी एलटीआइआर के आधार पर वर्ष 2024 तक का समझौता होना है. इसी फॉर्मूला के आधार पर बोनस समझौता होगा.

पिछले साल बोनस के रूप में बंटे थे 314.70 करोड़ रुपये

पिछले साल बोनस मद में 298.82 करोड़ रुपये प्रबंधन से मिले थे , लेकिन यूनियन की मांग पर मैनेजमेंट ने अतिरिक्त 15.88 करोड़ रुपये दिये थे. इस तरह 314.70 करोड़ रुपये बोनस के मद में बांटे गये थे. कुल 11,676 कर्मचारियों को बोनस मिला था. पिछले साल कर्मचारियों को औसतन 1,59,738 रुपये मिले थे. एनएस ग्रेड में न्यूनतम 42,561 रुपये और अधिकतम 1 लाख 21 हजार 718 रुपये बोनस मिले थे.

ओल्ड सीरीज के कर्मचारियों को अधिकतम 4 लाख 61 हजार 019 रुपये बोनस मिले थे. करीब दो साल से कर्मचारियों को 20 फीसदी और उसके अतिरिक्त भी लाभ मिलता रहा है. ऐसे में अब दारोमदार यूनियन पर है कि वह इस बार भी 20 फीसदी बोनस कर्मचारियों को दिलाये.

बेहतर बोनस कराने की कोशिश होगी : अध्यक्ष

यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु ने कहा है कि फॉर्मूला पहले से तय है. हमलोग चाहते हैं कि कर्मचारियों को बेहतर बोनस मिले. प्रबंधन भी हमेशा उदारता दिखाता रहा और उम्मीद है आगे भी दिखायेगा. हमारी कोशिश होगी कि कर्मचारियों को बेहतर बोनस मिले.

वर्ष 2023-24 में टाटा स्टील का प्रदर्शन

सारी देनदारियों के बाद प्रॉफिट 4807.40 करोड़ रुपये पिछले साल 10654.38 करोड़ रुपये
प्रोडक्टिविटी 900 टन प्रति प्रति कर्मचारी प्रति वर्ष पिछले साल 619 टन प्रति साल प्रति कर्मचारी
सेफ्टी 0.39 एलटीआइएफआर पिछले साल 0.57 एलटीआइएफआर

टाटा स्टील में कब-कब कितना बोनस मिला

वर्ष कंपनी का मुनाफा कुल बोनस की राशि बोनस का प्रतिशत
1991 160.13 करोड़ रुपए 38.60 करोड़ रुपए 20.00
1992 214.16 करोड़ रुपए 44.54 करोड़ रुपए 20.00
1993 127.12 करोड़ रुपए 50.75 करोड़ रुपए 20.00
1994 180.84 करोड़ रुपए 54.00 करोड़ रुपए 20.00
1995 281.12 करोड़ रुपए 66.04 करोड़ रुपए 20.00
1996 465.79 करोड़ रुपए 76.46 करोड़ रुपए 20.00
1997 469.21 करोड़ रुपए 75.86 करोड़ रुपए 20.00
1998 322.08 करोड़ रुपए 72.83 करोड़ रुपए 17.50
1999 282.23 करोड़ रुपए 69.61 करोड़ रुपए 16.00
2000 422.59 करोड़ रुपए 75.55 करोड़ रुपए 18.00
2001 553.44 करोड़ रुपए 83.00 करोड़ रुपए 20.00
2002 204.90 करोड़ रुपए 78.00 करोड़ रुपए 15.00
2003 1012.31 करोड़ रुपए 102.07 करोड़ रुपए 20.00
2004 1746.22 करोड़ रुपए 102.00 करोड़ रुपए 20.00
2005 3474.16 करोड़ रुपए 98.10 करोड़ रुपए 20.00
2006 3506.38 करोड़ रुपए 102.01 करोड़ रुपए 20.00
2007 4222.15 करोड़ रुपए 107.00 करोड़ रुपए 20.00
2008 4687.03 करोड़ रुपए 113.00 करोड़ रुपए 20.00
2009 5201.74 करोड़ रुपए 139.00 करोड़ रुपए 18.50
2010 5046.80 करोड़ रुपए 143.00 करोड़ रुपए 17.50
2011 6217.69 करोड़ रुपए 171.00 करोड़ रुपए 18.50
2012 6184.00 करोड़ रुपए 182.47 करोड़ रुपए 17.69
2013 5050.64 करोड़ रुपए 180.50 करोड़ रुपए 16.01
2014 6553.95 करोड़ रुपए 193.34 करोड़ रुपए 15.46
2015 6500.00 करोड़ रुपए 154.72 करोड़ रुपए 08.53
2016 4900.00 करोड़ रुपए 130.00 करोड़ रुपए 08.60
2017 3933.17 करोड़ रुपए 164.00 करोड़ रुपए 11.27
2018 6682.49 करोड़ रुपए 203.24 करोड़ रुपए 12.54
2019 6323.00 करोड़ रुपए 239.61 करोड़ रुपए 15.86
2020 7935.89 करोड़ रुपए 235.54 करोड़ रुपए 12.90
2021 9752.13 करोड़ रुपए 270.28 करोड़ रुपए 16.00
2022 24915.00 करोड़ रुपए 317.51 करोड़ रुपए 20.00
20 हजार रुपये अतिरिक्त
2023 10654.38 करोड़ रुपए 314.70 करोड़ रुपए 20.00

Also Read

टाटा स्टील के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, 20 फीसदी बोनस, 11 सितंबर को अकाउंट में आ जाएंगे पैसे

Tata Steel Bonus 2022: 365 करोड़ रुपये बोनस देगा टाटा स्टील, अधिकतम Bonus 4.58 लाख रुपये

टाटा स्टील ग्रोथ शॉप में पिछले साल की तुलना में इस बार कम बोनस, पर अधिकतम व न्यूनतम राशि में हुआ इजाफा


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular