Sunday, November 24, 2024
HomeWorldWorld War 3: क्या छिड़ने वाला है थर्ड वर्ल्ड वॉर ? जानें...

World War 3: क्या छिड़ने वाला है थर्ड वर्ल्ड वॉर ? जानें क्यों उठने लगा ये सवाल

World War 3: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने थर्ड वर्ल्ड वॉर को लेकर ऐसी बात कही है जिसकी चर्चा जोरों पर होने लगी है. उन्होंने कमला हैरिस और टिम वॉल्ज पर जमकर हमला किया और कहा- दुनिया भर में हालात खराब हो रहे हैं. हम लोग वर्ल्ड वॉर के करीब जा रहे हैं. ट्रंप ने अपने विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह लोग सिचुएशन को हैंडल नहीं कर पाएंगे.

उपरोक्त बातें डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहीं. कमला हैरिस की कैंपेन के रफ्तार पकड़ने के बाद उनकी यह पहली प्रेस कांफ्रेंस थी जिसमें उन्होंने अपने विरोधियों की क्षमता पर सवाल उठाया. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका की हालत बहुत अच्छी नहीं है. यही नहीं, उन्होंने यहां तक कह डाला कि कमला हैरिस जो हैं वो बाइडेन से भी खराब उनकी स्थिति है. जहां, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवार हैं. वहीं, जो बाइडेन की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी ने कमला हैरिस को चुनावी मैदान में उतारा है.

Read Also : Donald Trump Firing : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर चली गोली, कान छलनी, बाल-बाल बचे, देखें वीडियो

World War 3 को लेकर क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप ?

डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि मेरी राय में हम थर्ड वर्ल्ड वॉर के बहुत करीब हैं. विरोधियों पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि ये ऐसे लोग हैं जो नहीं जानते कि इस तरह के हालात से कैसे निपटना है? उनपर भरोसा नहीं जताया जाना चाहिए. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि चीन, रूस, उत्तर कोरिया इन लोगों पर भरोसा नहीं जताते हैं. उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ट्रंप को पसंद करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रपति के तौर पर उनके चीन के साथ बहुत अच्छे संबंध होंगे.

ट्रंप और हैरिस 10 सितंबर को राष्ट्रपति पद की चुनावी बहस में भाग लेंगे

इधर, अमेरिका में इस साल होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने 10 सितंबर को चुनावी बहस के लिए सहमति व्यक्त की है. इसमें दोनों उम्मीदवारों का आमना-सामना होगा. अमेरिकी व्यापारिक टेलीविजन प्रसारण नेटवर्क ‘अमेरिकन ब्रॉडकास्टिंग कंपनी’ (एबीसी) की ओर से यह जानकारी दी जाएगी.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular