18 साल के बाद सूर्य और केतु की कन्या राशि में युति होने वाली है. ये युति 16 सितंबर को होगी और 16 अक्टूबर तक केतु-सूर्य कन्या राशि में गोचर करेंगे.
Surya Ketu Ki Yuti In Virgo : हिन्दू धर्म में ज्योतिष शास्त्र का बड़ा महत्व और यहीं से हमें कुंडली, ग्रह-नक्षत्र, राशि, भविष्यफल आदि की जानकारी मिलती है. ऐसा कहा जाता है कि यदि आपके ग्रह मजबूत हैं तो आपके जीवन में सब कुछ कुशल मंगल रहता है. वहीं ग्रहों की दशा और दिशा बदलने पर आपकी जिंदगी बदल जाती है. भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे की मानें तो 18 साल के बाद सूर्य और केतु की कन्या राशि में युति होने वाली है. ये युति आने वाले माह की 16 तारीख यानी कि 16 सितंबर को होगी और 16 अक्टूबर तक केतु और सूर्य ग्रह कन्या राशि में गोचर करेंगे. सूर्य और केतु की इस युति से 5 राशि वाले जातकों की लॉटरी लग सकती है. कौन सी हैं वे राशि और क्या मिलने वाला है लाभ? आइए जानते हैं.
1. वृषभ राशि
इस राशि के 5वें भाव में सूर्य और केतु की युति होने वाली है. इसका लाभ आपके लिए शिक्षा के क्षेत्र में मिलने वाला है. जो जातक उच्च शिक्षा की इच्छा रखते हैं, वे इस समय में सफलता प्राप्त करेंगे. यदि आप विदेश में जाकर शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए अच्छा है.
यह भी पढ़ें – अक्सर रात में सोते समय होता है किसी के होने का अहसास, ये 5 कारण हो सकते हैं इसकी वजह, जानें वास्तु शास्त्र के उपाय
2. सिंह राशि
इस राशि के स्वामी सूर्य हैं और सूर्य-केतु की युति इनके दूसरे भाव में होने जा रही है. यह समय आपके लिए खास तौर पर वाणी मधुर बनाने वाला है. जिसके प्रभाव से आप लोगों को ना सिर्फ प्रभावित करेंगे, बल्कि अपनी वाणी के बल पर कोई भी बड़ी डील हासिल कर सकेंगे.
3. वृश्चिक राशि
इस राशि से सूर्य-केतु की युति 11वें भाव में होने जा रही है. इस समय में आपको अपने बड़े भाई और बहन का भरपूर सहयोग मिलने वाला है. वहीं पिता की ओर से आपको धन लाभ मिल सकता है. साथ ही आपको नए दोस्त भी मिल सकते हैं.
4. धनु राशि
इस राशि के 10वें भाव में सूर्य और केतु की युति होने वाली है. ऐसे में यह समय आपके लिए लॉटरी का समय कहा जा सकता है क्योंकि इस में आपको धन लाभ होने वाला है. इसके अलावा इस समय में आपका राजनीति करियर भी काफी अच्छा रहने वाला है.
यह भी पढ़ें – कालसर्प दोष से बुरी तरह हैं परेशान, इस नागपंचमी करें ये खास उपाय, जल्द मिलेगी राहत, बनने लगेंगे हर काम!
5. मकर राशि
इस राशि के 9वें भाव में सूर्य-केतु की युति होने वाली है. यह युति आपके लिए धार्मिक यात्रा में सहायता करने वाला है. इस समय में आपकी आध्यात्मिक कार्यों के प्रति रुचि रहेगी. आप अपने परिवार को भी किसी तीर्थ स्थल पर ले जा सकते हैं.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 07:33 IST