Saturday, October 19, 2024
HomeEntertainmentLaila Majnu Re-Release: तृप्ति डिमरी की कल्ट क्लासिक फिल्म 6 साल बाद...

Laila Majnu Re-Release: तृप्ति डिमरी की कल्ट क्लासिक फिल्म 6 साल बाद सिनेमाघरों में देगी दस्तक

Laila Majnu Re-Release: तृप्ति डिमरी की कल्ट क्लासिक रोमांटिक फिल्म ‘लैला मजनू’ 6 साल बाद सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म का निर्देशन साजिद अली ने किया है. फिल्म में तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी मुख्य भूमिकाओं में हैं. अब फिल्म के निर्माताओं ने इसके री-रिलीज के डेट की घोषणा कर दी है. तृप्ति डिमरी स्टारर इस रोमांटिक फिल्म को 9 अगस्त को एक बार फिर रिलीज किया जाएगा. कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि यह फिल्म 2 अगस्त को कश्मीर में रिलीज होगी लेकिन अब 9 अगस्त को फिल्म पूरी भारत में एक बार फिर प्यार का जादू चलाने आ रही है.

इम्तियाज अली ने इंस्टाग्रम पर शेयर किया पोस्ट

लैला मजनू के निर्माता इम्तियाज अली ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “लोगों की मांग पर वापस आ गई है. लैला मजनू लोगों की मांग पर वापस आ गई है!!! आपके प्यार के लिए आभार जिसने इसे छह साल बाद फिर से सिनेमाघरों में खींच लिया!! 9 अगस्त 2024 को देशभर के सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है (तस्वीर देखें) बधाई हो एलएम टीम (एसआईसी).”

Also Read Tripti Dimri ने कहा मैं खुद को आउटसाइडर नहीं मानती हूं..

Also Read Stree 2: फिल्म में एक बार फिर देखने मिलेगी वरुण और श्रद्धा की जबरदस्त केमिस्ट्री

तृप्ति डिमरी ने फिल्म को लेकर अपनी खुशी व्यक्त की

तृप्ति डिमरी ने अपनी इस रोमांटिक फिल्म लैला मजनू के फिर से रिलीज होने की खुशी को व्यक्त करते हुए  कहती हैं, “जब फिल्म रिलीज होती है तो आप उसी तरह की प्रतिक्रिया की उम्मीद करते हैं जो हम अभी देख रहे हैं. हम सभी जिन्होंने फिल्म पर काम किया था, वे जानते थे कि यह कैसी और क्या थी. दुख की बात है कि तब लोगों ने इसे नहीं देखा, जब यह ओटीटी पर आई तो हमें लोगों से बहुत प्यार मिला.”

हमारी फिल्म के लिए दूसरा मौका है

उन्होंने आगे कहा, “लैला मजनू की रिलीज के बाद से मुझे हर एक दिन फैंस के मैसेजेस मिले हैं. हम सभी बहुत खुश हैं कि फिल्म को अब इतना प्यार मिल रहा है और यह पूरे भारत में फिर से रिलीज हो रही है. मुझे अच्छा लगा कि लोग अब लैला मजनू का जश्न मना रहे हैं, क्योंकि हमें बुरा लगा था जब यह पहले नहीं हुआ था. मैं और बाकी सभी अभिभूत और भावुक हैं. मेरा मानना है कि यह कश्मीर के सिनेमाघरों में हाउसफुल थी. यह हमारी फिल्म के लिए दूसरा मौका है और हर फिल्म को ऐसा नहीं मिलता. हम आभारी और ब्लेस्ड हैं.”

तृप्ति डिमरी की इस फिल्म की कहानी एक कपल की है, जो एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन समाज और परिवार के नियमों और जिद्द की वजह से अलग हो जाते हैं.

Entertainment Trending Videos



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular