Saturday, November 23, 2024
HomeEntertainment27 years of pardes: 60 हफ्तों तक सिनेमा घरों में चली थीं...

27 years of pardes: 60 हफ्तों तक सिनेमा घरों में चली थीं यें ब्लॉकबस्टर फिल्म

परदेस’ के 27 साल: एक यादगार सफर

27 years of pardes: बॉलीवुड की मशहूर रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘परदेस’ को रिलीज हुए 27 साल हो गए हैं, लेकिन इस फिल्म का जादू आज भी लोगों के दिलों में बरकरार है. इस खास मौके पर फिल्म के निर्देशक सुभाष घई ने इंस्टाग्राम पर अपने अनुभव और यादों को साझा किया. 

महिमा चौधरी का इमोशनल मेसेज

सुभाष घई ने ‘परदेस’ की सफलता को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें फिल्म के पोस्टर और इसके लीड एक्टर्स को दिखाया गया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में महिमा चौधरी के मेसेज  का जिक्र किया, जिसमें महिमा ने लिखा, “ऐसा लगता है जैसे कल की ही बात हो.” महिमा के इस मेसेज ने सुभाष घई को काफी इमोशनल कर दिया और उन्होंने अपनी पूरी टीम का आभार व्यक्त किया.

27 years of pardes

Also read:Hum Aapke Hain Koun: 30 साल बाद रि रिलीज होगी ये कल्ट क्लासिक फिल्म, जानिए डेटेल्स

Also read:30 years of Hum Aapke Hain Koun: अनुपम खेर ने फेस स्ट्रोक के बाद भी शूट किया था फिल्म का ये अहम सीन, डॉक्टर की सलाह के बाद भी किया था काम

परदेस कि सक्सेस स्टोरी

सुभाष घई ने इस फिल्म में शाहरुख खान जैसे इस्टैब्लिशड एक्टर के साथ महिमा चौधरी जैसे नए टैलेंट को जोड़ा. उन्होंने महिमा की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी परफॉर्मेंस शानदार थी, और इसी वजह से उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड मिला. ‘परदेस’ 60 हफ्तों तक सिनेमाघरों में चली, जो अपने आप में एक बड़ी बात है.

परदेस’ का म्यूजिक आज भी दिलों में बसा

फिल्म की सफलता का एक बड़ा कारण इसका शानदार म्यूजिक भी था. “ये दिल दीवाना” और “मेरी महबूबा” जैसे गाने आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. इन गानों ने ‘परदेस’ को बॉलीवुड हिस्ट्री में एक खास जगह दिलाई है.

सुभाष घई का शानदार करियर

सुभाष घई का करियर भारतीय सिनेमा में बहुत ही शानदार रहा है. ‘कालीचरण’, ‘हीरो’, ‘खलनायक’, और ‘ताल’ जैसी आइकॉनिक फिल्मों का निर्देशन और निर्माण करने वाले सुभाष घई ने ‘परदेस’ के साथ एक और मील का पत्थर रखा.

 ‘परदेस’ का जादू: आज भी बरकरार

‘परदेस’ की 27वीं सालगिरह पर सुभाष घई की ये पोस्ट इस बात का सबूत है कि सिनेमा का इंपैक्ट कितना गहरा हो सकता है. यह फिल्म आज भी लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाए हुए है, और इसकी कहानी और गाने लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे.

Also read:Stree 2: कम बजट की फिल्म से कैसे बनेगी बॉक्स ऑफिस की क्वीन

Entertainment Trending videos



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular