Saturday, October 19, 2024
HomeEntertainmentSobhita Dhulipala कौन है, किंगफिशर कैलेंडर से लेकर हॉलीवुड डेब्यू तक, सब...

Sobhita Dhulipala कौन है, किंगफिशर कैलेंडर से लेकर हॉलीवुड डेब्यू तक, सब जानें

Sobhita Dhulipala और साउथ एक्टर नागा चैतन्य ने आज अपने निजी परिवार के बीच सगाई कर ली है. नागा चैतन्य की ये दूसरी शादी है. एक्टर ने साल 2017 में एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु से शादी किया था. 4 साल साथ रहने के बाद दोनों एक्टर्स ने तलाक ले लिया था. अब एक्टर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ते हुए एक नए रिश्ते में बंध गए हैं. उनके सगाई की पुष्टि खुद नागा चैतन्य के पिता सुपरस्टार नागार्जुन अक्कीनेनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से तस्वीरें साझा करते हुए दी है.

नागार्जुन अक्कीनेनी ने तसवीरें शेयर करते हुए लिखा, “हमें अपने बेटे नागा चैतन्य की सगाई शोभिता धुलिपाला से करते हुए बहुत खुशी हो रही है, जो आज सुबह 9:42 बजे हुई!! हम उसे अपने परिवार में स्वागत करते हुए बहुत खुश हैं. खुश जोड़े को बधाई! उनके जीवन भर प्यार और खुशी की कामना करता हूं. भगवान भला करे! 8.8.8 अनंत प्रेम की शुरुआत.”

Also Read Aahat: 90 दशक के इस हॉरर सीरियल को देख कांप जाती थी रूह, फिर से OTT पर करें एंजॉय

Also Read Bigg Boss OTT 3 की विनर सना मकबूल क्या जल्द करेंगी शादी, ब्वॉयफ्रेंड श्रीकांत ने रिलेशनशिप किया कंफर्म

कौन है शोभिता धुलिपाला?

शोभिता धुलिपाला का जन्म 31 मई, 1992 को आंध्र प्रदेश के तेनाली में एक तेलुगु परिवार में हुआ था. उनके पिता वेणुगोपाल राव, एक मर्चेंट नेवी इंजीनियर थे. वहीं, उनकी मां, संता कामाक्षी एक प्राइमरी स्कूल की टीचर  थी. शोभिता ने साल 2013 में फिलीपींस में मिस अर्थ में भारत को रिप्रेजेंट किया था, लेकिन वह टॉप 20 में अपनी जगह नहीं बना पाई थी. हालांकि, उन्होंने मिस फोटोजेनिक और मिस ब्यूटी फॉर ए कॉज जैसे सब-टाइटल्स जीते थे. इसके अलावा वह साल 2014 में किंगफिशर कैलेंडर में भी नजर आ चुकी हैं.

शोभिता ने विकी कौशल की फिल्म से किया था डेब्यू

शोभिता ने इसके दो साल बाद साल 2016 में अपना बॉलीवुड डेब्यू विकी कौशल की फिल्म ‘रमन राघव 2.0’ से किया. इस फिल्म के लिए उन्हें इतनी सराहना मिली कि कान फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर्स फोर्टनाइट में उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग परफॉर्मेंस के लिए नामांकित किया गया था. यही नहीं बल्कि उसी साल, उन्होंने फैंटम फिल्म्स के साथ तीन फिल्में भी साइन की थी. जिसमें से अक्षत वर्मा की निर्देशित ‘कालाकांडी’ और राजा मेनन की निर्देशित ‘शेफ’ शामिल है. इन दोनों ही फिल्मों में सैफ अली खान अहम भूमिका में थे. वहीं, इसके फिर 2 साल बाद साल 2018 में, उन्होंने अपना टॉलीवुड डेब्यू एक तेलुगु फिल्म ‘गुडाचारी’ से किया था.

द मंकी मैन में दिखेंगी शोभिता

शोभिता धुलिपाला ने बॉलीवुड-टॉलीवुड डेब्यू करने के बाद साल 2019 में अपना ओटीटी डेब्यू नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘मेड इन हेवन’ से किया था. जल्द ही वह अपना हॉलीवुड डेब्यू देव पटेल की निर्देशित हॉलीवुड मूवी ‘द मंकी मैन’ से करने वाली हैं.

Entertainment Trending Videos



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular