Thursday, December 19, 2024
HomeWorldEarthquake in Japan: भूकंप के झटकों से हिला जापान, 7.1 गति की...

Earthquake in Japan: भूकंप के झटकों से हिला जापान, 7.1 गति की तीव्रता, सुनामी का अलर्ट

Earthquake in Japan: जापान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.1 मापी गई है. भूकंप के साथ ही जापान के कई इलाकों में सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई है. 

जापान के मियाजाकी इलाके में भूकंप के झटके

जापान के मियाजाकी इलाके में भूकंप के ये झटके महसूस किए गए हैं. जापान के तटीय इलाकों कोची, इहिमे,  मियजाकी, कागोशिमा और आइता में सुनामी को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. 

जानें क्यों आता है भूकंप? 

धरती के अंदर सात टेक्टोनिक प्लेट्स हैं जो लगातार घूमती रहती हैं. घूमने वाले ये प्लेट जब आपस में टकराती हैं, तब जमीन हिलने लगती है. इसे ही भूकंप कहते हैं. भूकंप को नापने के लिए वैज्ञानिक रिक्टर पैमाने का इस्तेमाल करते हैं. इसे रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल भी कहते हैं.

Also Read: Public Holiday: खुशखबरी 9 अगस्त को इस राज्य में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज-बैंक, जानें क्यों?

भूकंप की कितनी तीव्रता खतरनाक?

भूकंप के झटका कितना खतरनाक होता है? इसे पता करने के लिए रिक्टर स्केल पर मापा जाता है. 

0 से 1.9 तीव्रता की गति वाला भूकंप का पता सिर्फ सीज्मोग्राफ से ही चलता है.

2 से 2.9 तीव्रता की गति वाला भूकंप आने पर हल्का सा कंपन जैसे महसूस होता है.

3 से 3.9 की तीव्रता का भूकंप जब आता है तो ऐसा लगता है जैसे मानो बगल से कोई ट्रक गुजर गया हो.

4-5 तीव्रता गति से भूकंप आने पर घर का फर्नीचर और खिड़कियां टूट सकती हैं. वहीं 6 से ऊपर तीव्रता गति से भूकंप आने पर घर, इमारत ढह सकती हैं.  

Also Read: Rain Alert in UP: यूपी में अगले 48 घंटे भारी बारिश-आंधी और वज्रपात की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular