नाग पंचमी का पावन पर्व सावन शुक्ल पंचमी तिथि को मनाया जाएगा. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, नाग पंचमी विनायक चतुर्थी व्रत के अगले दिन होता है. नाग पंचमी के अवसर पर नाग देवता की पूजा करते हैं और उनके आराध्य भगवान शिव की भी पूजा करते हैं. सावन का महीना वैसे भी शिव जी की पूजा के लिए होता है, इसमें उनके प्रतीक चिह्नों का भी महत्व बढ़ जाता है. भगवान शिव के गले में नागराज वासुकी लिपटे रहते हैं. इसके लिए उन्होंने कठोर तप किया था, जिसके बाद उनको शिव जी के पास रहने का आशीर्वाद मिला. नागों की पूजा का पर्व नाग पंचमी 9 अगस्त को है या फिर 10 अगस्त को? नाग पंचमी की सही तारीख, मुहूर्त, कालसर्प दोष पूजा समय, शिववास के बारे में बता रहे हैं अयोध्या के ज्योतिषाचार्य पंडित प्रमोद तिवारी.
नाग पंचमी की तारीख क्या है?
इस साल नाग पंचमी के लिए जरूरी सावन शुक्ल पंचमी तिथि 9 अगस्त को 12:36 ए एम से लेकर 10 अगस्त को 03:14 ए एम तक है. नाग पंचमी तिथि के लिए सर्योदय के समय की पंचमी तिथि की मान्यता है. ऐसे में नाग पंचमी का पर्व 9 अगस्त को मनाया जाएगा क्योंकि पंचमी तिथि का सूर्योदय उस दिन ही 05:47 ए एम पर होगा. 10 अगस्त को पंचमी तिथि सूर्योदय से पूर्व यानी 05:48 ए एम से पहले ही खत्म हो जा रही है.
ये भी पढ़ें: कब है हरतालिका तीज? हरियाली तीज से कितनी है अलग, दोनों को एक समझने की न करें गलती
नाग पंचमी पर कालसर्प दोष पूजा का समय
कुंडली में कालसर्प दोष राहु और केतु के कारण होता है. कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए आप किसी भी शिव मंदिर में राहुकाल के समय में भगवान भोलेनाथ की पूजा कर सकते हैं. नाग पंचमी के दिन राहुकाल सुबह में 10:47 ए एम से दोपहर 12:26 पी एम तक है. नाग पंचमी पर आप कालसर्प दोष निवारण की पूजा इस समय कर सकते हैं.
नागचंद्रेश्वर मंदिर में दर्शन से दूर होगा कालसर्प दोष
उज्जैन का प्रसिद्ध नागचंद्रेश्वर मंदिर पूरे साल में एक बार नाग पंचमी के दिन ही खोला जाता है. नागचंद्रेश्वर मंदिर में नाग पंचमी के दिन दर्शन और पूजा करने से कुंडली का कालसर्प दोष दूर हो सकता है. ऐसी धार्मिक मान्यता है.
नाग पंचमी पर शिववास
नाग पंचमी सावन का अच्छा दिन माना जाता है. उस दिन शिववास कैलाश पर पूरे दिन है. शिववास कैलास पर 10 अगस्त को भी 03:14 ए एम तक है. रुद्राभिषेक कराने के लिए शिववास जरूरी होता है. वैसे सावन में आप किसी भी दिन रुद्राभिषेक करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर लग रहा है राज पंचक, आपके लिए 5 दिन होंगे शुभ या अशुभ? जानें समय और महत्व
नाग पंचमी पर पूजा का मुहूर्त
9 अगस्त को नाग पंचमी के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त प्रात:काल में 5:47 एएम से सुबह 8:27 एएम तक है.
इस बार की नाग पंचमी पर 3 शुभ योग बन रहे हैं. नाग पंचमी पर सिद्ध योग, साध्य योग और रवि योग बनने वाले हैं. सिद्ध योग सुबह से दोपहर 1:46 पीएम तक, उसके बाद से साध्य योग बनेगा. वहीं रवि योग पंचमी तिथि में 10 अगस्त को 02:44 ए एम से 05:48 ए एम तक है.
Tags: Dharma Aastha, Nag panchami, Religion, Sawan Month
FIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 12:24 IST