Thursday, December 19, 2024
HomeReligionहरियाली तीज पर भूलकर भी बेटी को ना दें ये 3 चीजें,...

हरियाली तीज पर भूलकर भी बेटी को ना दें ये 3 चीजें, कष्टों से भर सकता है जीवन, जानें क्या कहता है वैदिक ज्योतिष

हाइलाइट्स

इस बार 7 अगस्त, दिन बुधवार को हरियाली तीज है. इस दिन सुहागिन महिलाएं व्रत रखने के साथ भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं.

Hariyali Teej 2024 : सावन में आने वाली तीज को सभी तीज तिथियों में खास माना गया है. यह शुक्ल पक्ष की तृतीया को आती है और इस बार 7 अगस्त, दिन बुधवार को पड़ रही है. इस दिन सुहागिन महिलाएं व्रत रखने के साथ ही भगवान शिव और माता पार्वती की विधि विधान से पूजा करती हैं, जिससे उन्हें सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है. वहीं इस पर्व पर सुहागिन महिलाएं अपने मायके आती हैं. इस दौरान उनके माता-पिता अपनी बेटियों को उपहार स्वरूप कुछ चीजें देते हैं, लेकिन कई बार अनजाने में ऐसी चीजें भी उन्हें दे दी जाती हैं, जो उनकी जिंदगी में परेशानियां ला सकती हैं. ऐसे में भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से जानेंगे 3 ऐसी चीजों के बारे में, जो आपको भूल से भी बेटी को नहीं देना चाहिए.

1. चप्पल-जूते
कई बार ऐसा होता है कि फैशन के दौर के चलते अच्छी डिजाइन देखकर चप्पल-जूते बेटी को उपहार स्वरूप दे दी जाती हैं. लेकिन शायद आप ना जानते हों कि यदि आप हरियाली तीज पर ऐसा कर रहे हैं तो इससे बेटी की कुंडली में शनि ग्रह कमजोर हो सकता है और इससे वैवाहिक जीवन में तनाव बढ़ सकता है.

यह भी पढ़ें – उपहार देने में रहते हैं कन्फ्यूज? ये 3 गिफ्ट देकर चमकाएं अपनों की किस्मत, धन की देवी की बनी रहेगी कृपा!

2. पुराने गहने
हरियाली तीज पर घर आई बेटी को कई बार गहने देने का विचार करते हैं लेकिन किसी कारण आप उसे पुराने गहने दे देते हैं. ऐसा करने से आपको बचना चाहिए. वहीं नए गहने भी दे रहे हैं तो उन्हें लाल कपड़े में बांधकर दें. इससे वैवाहिक जीवन हमेशा सुख-समृद्धि आती है.

यह भी पढ़ें – नाग पंचमी पर पिलाते हैं नाग देवता को दूध? इस बार जरूर अपनाएं ये 3 उपाय, भगवान शिव होंगे प्रसन्न

3. गहरे रंग के कपड़े
यदि आप अपनी बेटी को हरियाली तीज पर कपड़े उपहार में दे रहे हैं तो ध्यान रहे कि ये गहरे रंग के ना हों. खासतौर पर काले रंग के कपड़े या पुराने कपड़े कभी ना दें. इससे उसके वैवाहिक जीवन में क्लेश और दुख आने की आशंका रहती है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lord Shiva, Sawan Month


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular