Saturday, November 16, 2024
HomeSportsParis Olympics 2024: विनेश फोगाट फाइनल में, कुश्ती में भारत का एक...

Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट फाइनल में, कुश्ती में भारत का एक मेडल पक्का

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 से मंगलवार को भारत के लिए अच्छी खबर आई है. भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 50 किलो वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. विनेश ने मंगलवार को तीन मुकाबले जीते. पहले उन्होंने ओलंपिक खेलों में बड़ा उलटफेर करते हुए अब तक अपराजेय रही मौजूदा चैंपियन जापान की युई सुसाकी को हराया और उसके बाद यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को हराकर पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती स्पर्धा के 50 किलोवर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. फाइनल में विनेश फोगट की प्रतिद्वंद्वी का फैसला हो गया है. यूएसए की सारा एन हिल्डेब्रांट ने मंगोलिया की ओटगोनजार्गल डोलगोरजाव को हराकर फाइनल में जगह बनाई. स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा.

विनेश ने चार बार की विश्व चैंपियन को हराया

विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल मुकाबले में क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन कुश्ती को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. उन्होंने अपने क्यूबाई प्रतिद्वंद्वी को 5-0 से हराया. आज के पहले मुकाबले में विनेश ने तोक्यो खेलों की स्वर्ण पदक विजेता और चार बार की विश्व चैंपियन सुसाकी को खेल के आखिरी सेकंड में हराया. इससे पहले सुसाकी अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 82 मुकाबलों में से किसी में भी हारीं. जापान की इस शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को शायद ही इस बात का अंदाजा था कि इन खेलों के पहले मुकाबले में ही उन्हें किस चुनौती का सामना करना है. विनेश ने आखिरी कुछ सेकेंडों में मैच का पासा पलटते हुए 3-2 की यादगार जीत दर्ज की.



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular