Friday, November 22, 2024
HomeReligionShravani Mela 2024: सावन की तीसरी सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ को जलाभिषेक...

Shravani Mela 2024: सावन की तीसरी सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ को जलाभिषेक के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Shravani Mela 2024: देवघर-बाबाधाम में सावन की तीसरी सोमवारी पर जलार्पण के लिए शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. तीसरी सोमवारी पर कामनालिंग पर जलार्पण के लिए रविवार से ही भीड़ आ रही है. कांवरिया पथ हो या बाबाधाम का मेला क्षेत्र, चारों और गेरुआ वस्त्रधारियों से पट गया है. रविवार को दिनभर कांवरिया पथ पर भक्तों का रेला लगा रहा. करीब दो लाख कांवरिए तीसरी सोमवारी पर बाबाधाम में जलाभिषेक करेंगे. इसे देखते हुए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. रूटलाइन में पुलिसकर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है. सोमवारी पर जलार्पण के लिए रविवार रात 10 बजे से ही भक्त कतार में लगने लगे थे.

बाबा बैद्यनाथ धाम में अलर्ट मोड पर जिला प्रशासन

श्रावणी मेले की तीसरी सोमवारी को लेकर देवघर जिला प्रशासन रविवार देर शाम से ही अलर्ट मोड में है. दुम्मा से लेकर देवघर तक बाबा मंदिर से लेकर कुमैठा रूटलाइन तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल और दंडाधिकारियों की तैनाती है. वहीं ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए 11 ट्रैफिक ओपी और रूटलाइन की व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए 21 ओपी 24 घंटे ऑपरेशनल हैं. रविवार देर शाम से ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस पदाधिकारी और जवान अलर्ट हैं. देवघर डीसी विशाल सागर और एसपी अजित पीटर डुंगडुंग पूरी व्यवस्था के पल-पल की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

तीसरी सोमवारी पर रूट लाइन में कड़ी सुरक्षा

तीसरी सोमवारी पर कांवरियों की अप्रत्याशित भीड़ की संभावना को देखते हुए बाबा मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. वहीं रूटलाइन में कड़ी चौकसी बरती जा रही है. श्रावणी मेले के दौरान प्रत्येक सोमवार को शीघ्रदर्शनम की सुविधा बंद रहेगी. साथ ही वीआइपी पूजा तो पूरे सावन माह में प्रतिबंधित है.

रविवार देर शाम से ही सूचना केंद्र और स्वास्थ्य केंद्र अलर्ट मोड में

कांवरियों की भीड़ को देखते हुए रविवार को देर शाम से ही 32 सूचना सह सहायता केंद्र और 36 स्वास्थ्य केंद्र जो मेला क्षेत्र में लगे हैं, सभी 24X7 अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है. सूचना केंद्र के कर्मी और स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर व पारामेडिकल स्टाफ दिन रात एक्टिव मोड में कांवरियों की सेवा में लगे हैं.

मेला क्षेत्र में एटीएस और एनडीआरएफ भी एक्टिव

मेला क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर एटीएस और एनडीआरएफ की टीम भी सक्रिय है. शिवगंगा और बाबा मंदिर के अलावा नेहरू पार्क में एनडीआरएफ की टीम 24 घंटे एक्टिव मोड में है. शिवगंगा में कोई श्रद्धालु डूबे नहीं, इसको लेकर मोटरबोट से गश्ति कर रहे हैं. वहीं किसी भी आतंकी थ्रेट से निबटने के लिए एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड (एटीएस) हमेशा एक्टिव है.

रविवार को रात 10 बजे तक हुआ जलार्पण

सोमवारी से पहले रविवार को बाबा मंदिर में कांवरियों का तांता लगा रहा. देर रात करीब 10 बजे पट बंद होने तक करीब 1.88 लाख कांवरियों ने बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण कर मंगलकामना की. इससे पहले अहले सुबह बाबा मंदिर में परंपरा के अनुसार कांचा जल व दैनिक सरदारी पूजा की गयी. सरदारी पूजा के बाद आम कांवरियों के लिए अरघा के माध्यम से जलार्पण प्रारंभ कराया गया. वहीं जलार्पण प्रारंभ होते ही बाह्य अरघा के माध्यम से जलार्पण करने वाले कांवरियों की कतार मंदिर के पश्चिम द्वार से निकलकर नाथबाड़ी से पेड़ा गली होते हुए बड़ा बाजार तक पहुंच चुकी थी. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. बाह्य अरघा में लगी कतार दिन के नौ बजे तक अधिक रही. वहीं सोमवारी पर बैक लॉग नहीं रहे, इसके लिए देर रात में तेजी से जलार्पण कराया गया.

Also Read: Shravani Mela 2024: देवघर बाबाधाम में गर्भगृह का पट खुलते ही बोल बम से गूंज उठी कतार, शाम पांच बजे तक 90 हजार कांवरियों ने किया जलाभिषेक


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular