Sunday, November 24, 2024
HomeReligionRavivar Ke Upay: रविवार के दिन इस तरह करें सूर्यदेव को जल...

Ravivar Ke Upay: रविवार के दिन इस तरह करें सूर्यदेव को जल अर्पित, जीवन से दूर होंगी बाधाएं

Ravivar Ke Upay: सूर्य देव की आराधना न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देती है, बल्कि मानसिक दृढ़ता, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को भी निखारती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, सूर्य देव को जल अर्पित करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है, इसके साथ ही, इस दिन किया गया दान अत्यंत फलदायी माना जाता है.

भैरव जी, शिव के उग्र रूप, की पूजा भी रविवार के दिन विशेष महत्व रखती है. समय और काल के अधिपति भैरव, भक्तों को भय, संकट और नकारात्मक शक्तियों से बचाते हैं. इनकी आराधना साहस, पराक्रम और निर्णय शक्ति प्रदान करती है. भैरव जी की कृपा से जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

रविवार के दिन कुछ विशेष आचार-व्यवहार अपनाने की परंपरा है. सुबह जल्दी उठकर स्नान के बाद तांबे के लोटे में जल, चावल, लाल फूल और रोली डालकर सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए. आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना भी लाभकारी होता है. भैरव जी की पूजा में दीप, धूप, फूल, मिठाई और मंत्र जाप शामिल हैं. ‘ॐ काल भैरवाय नमः’ या ‘ॐ श्री भैरवाय नमः’ मंत्र का जाप शक्तिशाली माना जाता है.

सौर ऊर्जा के स्रोत सूर्य देव और काल के अधिपति भैरव जी की संयुक्त उपासना व्यक्ति को समग्र विकास के पथ पर अग्रसर करती है. यह दिन आत्मिक उन्नति, भौतिक समृद्धि और आध्यात्मिक शक्ति प्राप्त करने के लिए अत्यंत अनुकूल होता है.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular