Anupama: सीरियल अनुपमा में एक बार फिर से मेकर्स पुराने किरदारों की री-एंट्री करवा रहे हैं. छह महीने के शो में लीप आया है और अब कहानी बेहद रोमांचक हो गई है. अनुज को याद नहीं आध्या कहां है. वहीं, अंकुश और बरखा ने अनुज को बताया कि आध्या की मौत हो चुकी है. अनुज इसे सच मान कर पागल जैसा हो गया है. सीरियल में बरखा का किरदार अश्लेषा सावंत निभाती है. उनकी एंट्री से कहानी में नया ट्विस्ट देखने को मिला है. वहीं, उनके हाथ एक नया शो लग चुका है.
अश्लेषा सावंत का नया शो
अश्लेषा सावंत इन दिनों अपने नये शो गुड़िया रानी को लेकर चर्चा में है. शो में अश्लेषा एक आठ साल की बेटी की मां बनी है. शो दगंल टीवी पर आने वाला है और इसका प्रोमो भी आ चुका है. शो की कहानी एक पोजेसिव पिता की है, जो अपनी बेटी की इच्छा पूरी करने के लिए कुछ भी कर सकता है. इसमें एक्ट्रेस आरूनी का किरदार निभा रही हैं. हालांकि शो के टेलीकास्ट होने की तारीख अभी सामने नहीं आई है. शो को लेकर एक्ट्रेस ने ईटाइम्स को बताया कि, अनुपमा में एक साजिश रचने वाली वैम्प की भूमिका निभाने के बाद, यह भूमिका एक स्वीट सरप्राइज के रूप में आया.
Also Read- Anupama: क्या बीच में ही अनुपमा शो छोड़ रही रूपाली गांगुली, एक्ट्रेस ने राजन शाही के सामने रखी ये गुजारिश
Also Read- Anupama Twist: इस एक्ट्रेस ने अनुपमा में एंट्री लेने पर तोड़ी चुप्पी, नागिन 6 में मचा चुकी है दहशत
Also Read- Anupama Leap: इस दिन से सीरियल में आएगा लीप, अनुज और अनुपमा की नयी स्टोरी होगी शुरू
कुछ ही एपिसोड के लिए अनुपमा में है अश्लेषा सावंत
वहीं, अनुपमा में अश्लेषा सावंत की एंट्री कुछ ही एपिसोड के लिए हुई है. उनका ट्रैक शो में शुरू हो चुका है और दर्शकों को पसंद भी आ रहा है. ईटाइम्स से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा था, “कुछ एपिसोड के लिए शो में मेरे ट्रैक को पुनर्जीवित किया गया है. अनुपमा में मेरा ट्रैक बहुत अच्छा था और इसे मार्च में खत्म कर दिया गया था. गौरतलब है कि शो में एक्ट्रेस अनुज की भाभी बरखा का किरदार निभा रही है. लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जा रहा कि बरखा और अंकुश ने ही आध्या को गायब किया है. उन्हें पता है कि आध्या कहां है. दोनों ने मिलकर अनुज के साइन प्रॉप्रटी पेपर पर ले लिए है.
Entertainment Trending Videos