अपने चहेतों को आप चांदी से बनी वस्तु का उपहार दें.आप चांदी का सिक्का भी गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं.
3 Lucky Gift For Love One : हर कोई अपने मित्र या रिश्तेदारी में बर्थ डे, शादी समारोह या विशेष आयोजन पर गिफ्ट लेकर जाता है. गिफ्ट के रूप में कई सारी चीजें बाजार में मौजूद हैं. वहीं आवश्यकतानुसार भी कई गिफ्ट दिए जाते हैं, जो सामने वाले व्यक्ति को पसंद आएं. लेकिन क्या आप जानते हैं कई गिफ्ट ऐसे होते हैं, जो आपके चहेतों की किस्मत खोल सकते हैं. दरअसल वास्तु शास्त्र में ऐसे तोहफों के बारे में जिक्र किया गया है, जो अच्छे और शुभ माने गए हैं. ऐसा माना जाता है कि जब आप किसी को ये उपहार देते हैं तो उसकी किस्मत चमक जाती है. आइए जानते हैं इन उपहारों के बारे में भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
1. चांदी की वस्तु
किसी के बर्थडे या शादी समारोह या अन्य अवसर पर अपने चहेतों को आप चांदी से बनी वस्तु का उपहार दें. आप चांदी का सिक्का भी गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं. यह गिफ्ट प्राप्त करने वाले व्यक्ति पर हमेशा माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
यह भी पढ़ें – क्या सपने में सांप ने किसी को काट लिया? श्रावण में इस स्वप्न का दिखाई देना किस बात का संकेत? जानें यहां
2. मिट्टी की वस्तु
यदि आप किसी को खास अवसर पर कोई उपहार देना चाहते हैं तो उसे मिट्टी से बनी कोई मूर्ति दें. वास्तु में मिट्टी के उपहारों को शुभ माना गया है. इन उपहारों को प्राप्त करने वाले व्यक्ति के लिए धन प्राप्ति के योग बनते हैं.
यह भी पढ़ें – पूजा घर में रखा है भगवान शिव का प्रिय वाद्य यंत्र डमरू? इसे रखना शुभ या अशुभ, जानें
3. हाथी का जोड़ा
हाथी को हिन्दू धर्म में पूजनीय माना गया है और यदि आप किसी को चांदी, पीतल या लकड़ी से बना हाथी का जोड़ा देते हैं तो इसे शुभता का प्रतीक माना जाता है. इसके अलावा आप उपहार में देने के लिए 7 घोड़ों वाली तस्वीर का चुनाव भी कर सकते हैं.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 13:33 IST