Tuesday, November 19, 2024
HomeWorldUS Presidential Election 2024 : डोनाल्ड ट्रंप को मार्क जुकरबर्ग ने घुमाया...

US Presidential Election 2024 : डोनाल्ड ट्रंप को मार्क जुकरबर्ग ने घुमाया फोन, हुई ये खास बात

US Presidential Election 2024 : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के पहले कई तरह की खबरें आ रहीं हैं. ताजा खबर रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को आ रही है. उनकी ओर से दावा किया जा रहा है कि फेसबुक के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने उनसे जुड़ी चीजों पर बैन लगाने के लिए उन्हें हाल ही में कॉल किया था. जुकरबर्ग ने भरोसा दिलाया कि वह किसी डेमोक्रेट का समर्थन नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि फेसबुक के CEO मार्क जुकरबर्ग ने मुझसे मांगी माफी है.

डोनाल्ड ट्रंप ने और क्या कहा इंटरव्यू में

‘फॉक्स न्यूज’ के साथ एक इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मार्क जुकरबर्ग ने मुझे कॉल किया. मैं बताना चाहूंगा कि उन्होंने मुझे कई बार पर्सनल कॉल किया. (पेनसिल्वेनिया में) रैली के बाद उन्होंने मुझे कॉल किया और कहा कि यह वाकई अद्भुत था, आपने बहादुरी का परिचय दिया. पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि जुकरबर्ग ने वास्तव में मुझे भरोसा दिलाया कि वह किसी डेमोक्रेट का समर्थन नहीं करेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि रैली के दिन मैंने जो किया, उसके लिए वह मेरी इज्जत करते हैं.

Read Also : US Elections 2024: ‘अगर मैं चुनाव जीतता हूं तो दुबारा वोट नहीं करना पड़ेगा’, ट्रंप ने अपने इस बयान को वापस लेने से किया इनकार

कमला हैरिस का मुकाबला डोनाल्ड ट्रंप से

इधर, अमेरिका की मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. हैरिस पहली भारतीय-अफ्रीकी मूल की महिला हैं जिन्हें राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है. पांच नवंबर को होने वाले आम चुनाव में 59 साल की हैरिस का मुकाबला रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार एवं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगा. मुकाबला बहुत ही रोचक होने की उम्मीद है. ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने अभी तक यह तय नहीं किया है कि उन्हें अपनी संभावित डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ बहस में भाग लेना है या नहीं.
(इनपुट पीटीआई)


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular