Monday, October 21, 2024
HomeBusinessWayanad Landslide पीड़ितों के लिए गौतम अदाणी ने खोला खजाना, केरल सीएम...

Wayanad Landslide पीड़ितों के लिए गौतम अदाणी ने खोला खजाना, केरल सीएम को दिए 5 करोड़

Wayanad Landslide: देश के दिग्गज उद्योगपति और अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने बुधवार को केरल के वायनाड में भारी बारिश के दौरान हुए भूस्खलन के बाद राहत-बचाव कार्य के लिए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 5 करोड़ रुपये का योगदान दिया है. इससे पहले, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कॉरपोरेट जगत से पड़ोसी राज्य के वायनाड जिले में भूस्खलन से प्रभावितों के राहत और पुनर्वास कार्य के लिए योगदान देने की अपील की थी.

गौतम अदाणी ने ट्वीट कर दी जानकारी

समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी सोशल मीडिया मंच एक्स (ट्विटर) पर इस बात की जानकारी दी है कि उन्होंने केरल के वायनाड में भूस्खलन से प्रभावित लोगों के राहत और बचाव कार्य के लिए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 5 करोड़ रुपये का योगदान दिया है. गौतम अदाणी ने एक्स पर अपने एक पोस्ट में लिखा है, ‘हम केरल के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 5 करोड़ रुपये का योगदान देकर विनम्रतापूर्वक अपना समर्थन बढ़ाते हैं. वायनाड में हुई दुखद जानमाल के नुकसान से गहरा दुख हुआ है. इस कठिन समय में अदाणी ग्रुप केरल के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है.’

सिद्धरमैया की कॉरपोरेट जगत से मदद की अपील

उधर, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने केरल के वायनाड में भूस्खलन से प्रभावित लोगों के राहत और पुनर्वास कार्य के लिए कॉरपोरेट जगत से मदद की अपील की. उन्होंने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के तहत से प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्निर्माण में मदद करने के लिए प्रोत्साहित किया. मुख्यमंत्री ने कॉरपोरेट जगत के उद्योगपतियों को लिखी चिट्ठी में कहा कि बड़े पैमाने पर आपदा होने के कारण समाज के सभी क्षेत्रों खासकर कॉरपोरेट संस्थाओं से समन्वित एवं उदार प्रतिक्रिया की आवश्यकता होती है, जो हमेशा जरूरत के समय साथ खडे़ रहते हैं.

ये भी पढ़ें: Employment: टूरिज्म में नौकरी, 500 युवाओं को इंटर्नशिप

वायनाड के भूस्खलन में 132 लोगों की चली गई जान

केरल के वायनाड जिले में मंगलवार के तड़के दो से चार बजे के बीच भूस्खलन की घटनाएं हुईं. इससे अपने घरों में सो रहे लोगों को जान बचाने का मौका तक नहीं मिल सका. भूस्खलन की घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कम से कम 132 हो गई है और 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं. बचावकर्मी मलबे में दबे लोगों की तलाश में जुटे हैं, जिससे मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है.

ये भी पढ़ें: ITR Filing का आज आखिरी दिन, याद है न? फिर मत कहिएगा


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular