Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentOTT Releases This Week: अगस्त में इन जबरदस्त फिल्मों और वेब सीरीज...

OTT Releases This Week: अगस्त में इन जबरदस्त फिल्मों और वेब सीरीज की होगी बौछार

OTT Releases This Week: अगस्त के पहले हफ्ते एंटरटेनमेंट की बौछार लेकर, 5 ऐसी फिल्में और वेब सीरीज आ रही हैं, जिनकी स्टोरी लाइन से लेकर स्टार कास्ट सबकुछ ए-वन है. यह अपकमिंग रीलीजेज और कहीं नहीं, बल्कि आपके पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी. तो चलिए जानते हैं इनके नाम.

बृंदा

सूर्य मनोज वांगला की लिखित और निर्देशित वेब सीरीज बृंदा 2 अगस्त को सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी. इस वेब सीरीज की कहानी एक एसआई कैडेट बृंदा के इर्द गिर्द घूमती है, जो रहस्मयी तरीके से हुए एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाती है. इसमें त्रिशा कृष्णन, इंद्रजीत सुकुमारन, जया प्रकाश, आमानी, रविंद्र विजय, आनंद सामी और राकेंदु मुख्य भूमिकाओं में हैं.

Also Read Web Series: 2024 में रिलीज हुई इन वेब सीरीज ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स, आपने तो नहीं कर दी मिस, अभी OTT पर देखें

Also Read Bigg Boss OTT 3: फिनाले से पहले अरमान मलिक को हो जाए एलिमिनेट… कृतिका की मां ने दिया शॉकिंग स्टेटमेंट

किंगडम ऑफ द प्लेनेट ऑफ द एप्स

वेस बॉल की निर्देशित फिल्म किंगडम ऑफ द प्लेनेट ऑफ द एप्स की कहानी एक सीजर नाम के युवा बंदर की है, जो बंदरों और इंसानों की भविष्य की चिंता में एक यात्रा पर निकला है. फिल्म में ओवेन टीग, फ्रेया एलन, केविन डूरंड और पीटर मैकॉन मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस एडवेंचरस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 2 अगस्त को देख सकते हैं.

फिर आई हसीन दिलरुबा

तापसी पन्नू और विक्रांत मेसी स्टारर फिर आई हसीन दिलरूबा 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इस बार फिल्म में हरवर्धन राने की जगह सनी कौशल नजर आएंगे.

ए गुड गर्ल्स गाइड टू मर्डर

ए गुड गर्ल्स गाइड टू मर्डर 2 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर एक मर्डर मिस्ट्री लेकर आ रही है. इस वेब सीरीज की कहानी पिप फिट्ज अमोबी नाम की एक हाई स्कूल स्टूडेंट के इर्द गिर्द घूमती है, जो एक हाई स्कूल छात्रा मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करने में जुटी हुई है. इस सीरीज में पिप फिट्ज अमोबी का किरदार वेडनसडे स्टारर एम्मा मायर्स निभा रही हैं.

मॉर्डन मास्टर्स एसएस राजामौली

फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्म डायरेक्टर एसएस राजामौली की मोस्ट अवेटेड डॉक्यूमेंट्री 2 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर आ रही है. इस डॉक्यूमेंट्री में साउथ सुपरस्टार्स प्रभास, राम चरण, जूनियर एनटीआर और करण जौहर सहित अन्य सेलेब्स डायरेक्टर के बारे में बात करते नजर आएंगे.

Entertainment Trending Videos


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular