Saturday, November 16, 2024
HomeSportsIND vs SL: श्रीलंका ने भारत को 137 पर रोका, फिर शून्य...

IND vs SL: श्रीलंका ने भारत को 137 पर रोका, फिर शून्य पर आउट हुए संजू सैमसन

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव को टीम में बड़े बदलाव करना भारी पड़ गया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को मेजबान ने 137 के स्कोर पर रोक दिया. भारत 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 137 रन ही बना पाया. भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज पूरी तरह फेल हो गए. केवल शुभमन गिल ही 39 रनों की पारी खेल पाए. भारत ने पावर प्ले में ही अपने 4 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए. 30 के स्कोर पर भारत संघर्ष करता दिख रहा था. तब रियान पराग ने गिल के साथ एक अच्छी साझेदारी की.

सैमसन फिर शून्य पर आउट

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर उतरे. जायसवाल ने आते ही अपने तेवर दिखाए और दो चौके की मदद से 10 रन बना लिए. लेकिन दूसरे ही ओवर में महीश तीक्षणा ने उन्हें पगबाधा आउट कर दिया. उस समय भारत का स्कोर 11 रन था. संजू सैमसन एक बार फिर नाकाम रहे. वह लगातार दूसरे मैच में शून्य पर आउट हुए. रिंकू सिंह को चौथे नंबर पर प्रमोट किया गया, लेकिन वह भी 1 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए.

पेरिस में चला ‘मनु’ का मैजिक, देश को दिलाया एक और पदक

IND vs PAK: 18 साल बाद फिर भारत और पाकिस्तान खेल सकते हैं टेस्ट मैच

वॉशिंगटन सुंदर ने बल्ले से किया कमाल

सूर्यकुमार यादव से टीम को काफी उम्मीदें थीं. लेकिन कप्तान मंगलवार को कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. सूर्या को असिथा फर्नांडो ने 8 रन के निजी स्कोर पर वानिंदु हसरंगा के हाथों कैच कराया. शिवम दुबे को कमाल दिखाने का मौका मिला था, लेकिन वह 14 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हो गए. रियान पराग और गिल के बीच 54 रनों की साझेदारी की. गिल के आउट होने के बाद यह जोड़ी टूट गई. वॉशिंगटन सुंदर ने एक बार फिर बल्ले से सुंदर खेल दिखाया. उन्होंने 18 गेंद पर 25 रन बनाए.

महीश तीक्षणा ने 3 विकेट चटकाए

श्रीलंका की गेंदबाजी की बात करें तो महीश तीक्षणा ने तीन विकेट चटकाए. वानिंदु हसरंगा को दे सफलता मिली. चामिडु विक्रमसिंघे, अशिथा फर्नांडो और रमेश मेंडिस को एक-एक विकेट मिले. भारतीय गेंदबाजों को अब बड़ी जिम्मेदारी निभानी होगी. टर्न होती पिच पर भारत को सुंदर और रवि बिश्नोई से काफी उम्मीदें होंगी. पंत की जगह संजू सैमसन विकेटकीपर के रूप में मौजूद हैं तो उनके पार विकेट के पीछे से कुछ कर दिखाने का मौका है. एक छोटे से लक्ष्य का बचाव करते हुए भारत को क्षेत्ररक्षण में भी काफी सतर्कता बरतनी होगी.

Sports Trending Video


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular