20 अगस्त को 5 बजकर 22 मिनट पर गुरु ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन होने जा रहा है.वे मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे.
Jupiter Enter Mrigashira Nakshatra : हिन्दू धर्म में ज्योतिष शास्त्र का बड़ा महत्व है और इसके अनुसार हमारे जीवन में ग्रह-नक्षत्रों का काफी प्रभाव होता है. इनकी दिशा और दशा दोनों ही जीवन को प्रभावित करते हैं. जब भी कोई ग्रह किसी राशि या नक्षत्र में परिवर्तन करता है तो इसका असर पूरी 12 राशियों पर देखने को मिलता है. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार, 20 अगस्त को 5 बजकर 22 मिनट पर गुरु ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन होने जा रहा है. वे मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे.
इस परिवर्तन का शुभ प्रभाव 5 राशि के जातकों पर पड़ेगा. किसी की पैसे की किल्लत खत्म होगी, किसी के बिगड़े काम बनेंगे और किसी के करियर में नया मोड़ आएगा. आइए जानते हैं गुरु के नक्षत्र परिवर्तन से किन-किन राशियों के जातकों का होने वाला है भाग्योदय.
यह भी पढ़ें – घर में चूहे और छछूंदर से हो चुके हैं परेशान? इनका घर में आना शुभ या अशुभ? जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र
1. मेष राशि
गुरु का मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश इस राशि वालों को बड़ा लाभ देने वाला है. मेष राशि वालों के दूसरे भाव में गुरु का गोचर होगा और इससे आपके सभी काम सफल हो सकते हैं. साथ ही आपके लिए आय के नए स्रोत खुलेंगे. यदि आप नौकरीपेशा हैं तो कोई नई जिम्मेदारी भी आपको मिल सकती है.
2. वृष राशि
गुरु इस राशि के लग्न भाव में गोचर करेंगे, जिसका लाभ वृष राशि के जातकों को मिलेगा. इससे आपकी आमदनी बढ़ेगी. वहीं यदि आप जीवनसाथी ही तलाश में हैं तो वह अब पूरी होगी. इसके अलावा यदि आप विदेश जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह समय आपके लिए शुभ रहने वाला है.
3. कन्या राशि
इस गोचर के प्रभाव से आपको धन संबंधी लाभ हो सकता है क्योंकि इस कन्या राशि के 9वें भाव में गुरु गोचर करेंगे. ऐसे में आपको अचानक धन लाभ के अलावा नौकरी में पदोन्नति, वेतन में वृद्धि के योग भी बन रहे हैं. वहीं आप निवेश करते हैं तो इसका अच्छा रिटर्न भी आपको मिल सकता है.
4. वृश्चिक राशि
इस राशि के सप्तम भाव में गुरु प्रवेश करेंगे, जिससे आपके करियर को नई दिशा मिल सकती है. आपके जीवन में यदि लंबे समय से कोई समस्या चल रही है तो वह अब खत्म होगी. वहीं यदि आप अपने व्यापार को बढ़ाने का मन बना रहे हैं तो आपको अच्छा खासा लाभ भी हो सकता है.
यह भी पढ़ें – कांवड़ यात्रा के दौरान क्यों लगाए जाते हैं ‘बोल बम बम भोले’ के जयकारे, किस तरह निकालते हैं ये, जानें इसकी मान्यता
5. मकर राशि
इस राशि के पांचवें भाव में गुरु गोचर करेंगे. ऐसे में गुरु की कृपा आप पर रहने वाली है. आपको इस समय में भाग्य का साथ मिलेगा. यदि आप लंबे समय से कोर्ट-कचहरी के मामले में उलझे हैं तो समस्या का हल होगा. वहीं जीवन साथी ही रिश्ते ठीक नहीं हैं तो अब इनमें मधुरता आने वाली है.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 07:27 IST