Sunday, October 20, 2024
HomeEntertainmentBollywood facts: आखिर कौन सी थी रणबीर कपूर की पहली फिल्म जो...

Bollywood facts: आखिर कौन सी थी रणबीर कपूर की पहली फिल्म जो कभी थिएटर्स में रिलीज नहीं हुई, जबरदस्त कहानी वाली इस फिल्म को आप देख सकते है बिलकुल फ्री

रणबीर कपूर की असली डेब्यू फिल्म: ‘कर्मा’

Bollywood facts: साल 2007 में, शाहरुख खान की ‘ओम शांति ओम’ और रणबीर कपूर की ‘सांवरिया’ के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर हुई थी. एक तरफ शाहरुख खान की मसाला एंटरटेनर, जिसमें कई सितारों की कैमियो रोल्स थे. तो दूसरी तरफ रणबीर कपूर और सोनम कपूर की डेब्यू फिल्म थी,

रणबीर कपूर की पहली शॉर्ट फिल्म ‘कर्मा’

बहुत कम लोग जानते हैं कि रणबीर कपूर ने अपने करियर की शुरुआत ‘सांवरिया’ से पहले एक शॉर्ट फिल्म ‘कर्मा’ से की थी. यह फिल्म 2004 में रिलीज हुई थी और इसे ऑस्कर के लिए नॉमिनेट भी किया गया था. ‘कर्मा’ का निर्देशन अभय चोपड़ा ने किया था, जो दिग्गज फिल्म प्रोडूसर बीआर चोपड़ा के पोते हैं. इस फिल्म को बांद्रा फिल्म फेस्टिवल के यूट्यूब चैनल पर भी दिखाया गया है.

आखिर कौन सी थी रणबीर कपूर की पहली फिल्म जो कभी थिएटर्स में रिलीज नहीं हुई, जबरदस्त कहानी वाली इस फिल्म को आप देख सकते है बिलकुल फ्री 3

Also read:रणबीर कपूर के दिल की बातें, क्यों डरते थे पिता से और कैसे बचपन की यादें बनीं डर का कारण

Also read:आखिर कौन सी है वो आदत जो रणबीर ने सीखी पिता ऋषि कपूर से, अपनी पर्सनैलिटी पर भी की बात

‘कर्मा’ की कहानी और इसके कलाकार

‘कर्मा’ की कहानी एक पिता और बेटे के संबंधों पर आधारित है. यह फिल्म एक जेलर की दुविधा को दिखाती है, जिसे अपने ही बेटे को फांसी देनी होती है. फिल्म में शरत सक्सेना और मिलिंद जोशी ने भी इंपोर्टेंट कार्कटर्स प्ले किए है. रणबीर कपूर की इस फिल्म को देखकर बड़े-बड़े सितारों के प्रशंसक भी हैरान रह गए थे.

 अभय चोपड़ा की यादें

फिल्म के निर्देशक अभय चोपड़ा ने रणबीर कपूर के साथ काम करने की अपनी यादों को साझा करते हुए कहा, “रणबीर कपूर को निर्देशित करने की मेरी यादें बहुत खास हैं. तब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भी नहीं की थी. वह एक बेहद स्वाभाविक अभिनेता हैं. शरत सक्सेना ने फिल्म में बेहतरीन काम किया है और उनकी स्क्रीन प्रेजेंस बहुत प्रभावशाली है.”

‘कर्मा’ की इंस्पिरेशन

अभय चोपड़ा ने बताया कि ‘कर्मा’ की कहानी रियल लाइफ इनसीडेंट्स से इंस्पायर्ड है. “जिस साल मैंने यह फिल्म बनाई थी, उस समय भारत में हर प्रमुख समय की बहस का विषय था. ‘धनंजय चटर्जी’ की फांसी के बाद यह बहस और भी तेज हो गई थी. ‘कर्मा’ एक काल्पनिक कहानी है, लेकिन यह वास्तविकता से बहुत प्रेरित है.”

Bollywood Facts
आखिर कौन सी थी रणबीर कपूर की पहली फिल्म जो कभी थिएटर्स में रिलीज नहीं हुई, जबरदस्त कहानी वाली इस फिल्म को आप देख सकते है बिलकुल फ्री 4

बांद्रा फिल्म फेस्टिवल में ‘कर्मा’

‘कर्मा’ के साथ-साथ बांद्रा फिल्म फेस्टिवल के यूट्यूब चैनल पर मारिया अहमद की फीचर डॉक्यूमेंट्री ‘ए थिन वॉल’ और न्याय भूषण की शॉर्ट फिल्म ‘बैकड्रॉप’ भी दिखाई गई थी. ‘ए थिन वॉल’ पार्टीशन पर आधारित है, जबकि ‘बैकड्रॉप’ वाघा बॉर्डर पर देशभक्ति की झलक दिखाती है.

 ‘कर्मा’ के बारे में और जानकारी

‘कर्मा’ का पहला प्रदर्शन 2004 में हुआ था और इसे स्टूडेंट ऑस्कर के लिए नॉमिनेट भी किया गया था. रणबीर कपूर के इस फिल्म में काम करने का अनुभव तब का है जब वे फिल्म छात्र थे और अभय चोपड़ा के साथ इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे. ‘सांवरिया’ से तीन साल पहले ही उन्होंने इस शॉर्ट फिल्म से अपनी पहचान बनाई थी.

रणबीर कपूर की करियर की शुरुआत

‘सांवरिया’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने से पहले, रणबीर कपूर ने ‘कर्मा’ जैसी प्रभावशाली फिल्म में काम किया. यह फिल्म केवल 30 मिनट की है, लेकिन इसकी कहानी और एक्टिंग ने लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी है. रणबीर कपूर का यह असली डेब्यू फिल्म ‘सांवरिया’ से 100 गुना बेहतर था.

तो आखिर कहां देख सकते है ये फिल्म

ये फिल्म एक पिता और बेटे की कहानी और उसकी कम्प्लेक्सिटी को बाखूबी पर्दे पर उतरती है अगर आप भी रणबीर की एक्टिंग के फैन है तो यह फिल्म आपको यूट्यूब पर बिलकुल फ्री मिल जाएगी

आज, रणबीर कपूर बॉलीवुड के एक बड़े सितारे बन चुके हैं, लेकिन उनकी असली शुरुआत ‘कर्मा’ से हुई थी. यह फिल्म उनके टैलेंट का पहला परिचय थी और इसे देखना अपने आप में एक अनुभव है. अगर आपने अब तक ‘कर्मा’ नहीं देखी है, तो इसे जरुर देखें और रणबीर कपूर के करियर के शुरुआती दिनों की झलक पाएं.

Also read:आलिया भट्ट सिर्फ 9 साल की उम्र में पहली बार मिली थी रणबीर से, देखते ही हो गई उनकी मुरीद

Entertainment Trending Videos


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular