Sunday, November 17, 2024
HomeWorldPakistan News: पाकिस्तानी एयर हॉस्टेस के काले करतूत, मोजे से निकला 40...

Pakistan News: पाकिस्तानी एयर हॉस्टेस के काले करतूत, मोजे से निकला 40 लाख रुपये

Pakistan News: पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की एक एयर हॉस्टेस के कारनामों की चर्चा हर तरफ हो रही है. पाकिस्तान की सरकारी विमान कंपनी PIA की एयर हॉस्टेस, अमेरिकी डॉलर और सऊदी रियल जैसी विदेशी मुद्राओं की तस्करी करते रंगे हाथों पकड़ी गई है. एयर हॉस्टेस अपने मोजे में छुपा कर तस्करी कर रही थी. पाकिस्तान में इसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है. इस हादसे की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें जांच एजेंसी के कर्मचारी एयर हॉस्टेस के मोजे में चिपके नोटों को निकाल रहे हैं. एयर होस्टेस को पाकिस्तान के अल्लामा इकबाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रंगे हाथों पकड़ा गया है.

यह भी पढ़ें चीन और इटली के बीच हुई अहम डील, आज होगी मेलोनी और जिनपिंग की मुलाकात

पाकिस्तान की सरकारी एजेंसी ने एयर हॉस्टेस को किया गिरफ्तार

पाकिस्तान के डिप्टी कलेक्टर बिलाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री और एफबीआई अध्यक्ष के निर्देशों का पालन करते हुए सरकारी एजेंसी तस्करी को रोकने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. पाकिस्तान के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस घटना के बारे में सूचना दे दी गई है. एयर होस्टेस के पास से 37,318 डॉलर और 40 हजार सऊदी रियाल बरामद किए गए हैं. वह लाहौर से जेद्दा जा रही पीआईए फ्लाइट में सवार थी. महिला को गिरफ्तार कर उस पर सख्त कार्यवाही की जा रही है. इससे पहले 2024 की शुरुआत में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था.

सवालों के घेरे में PIA

इससे पहले भी 2022 में 5 क्रू मेंबर बिना किसी सुराग के गायब हो गए थे. फिर इस साल के शुरुवात में भी एक घटना सामने आई थी जिसमें एक एयर होस्टेस हिना सानी के पास कई पासपोर्ट पाए गए थे, इसलिए उसे गिरफ्तार किया गया था. हाल ही में एक और मामला सामने आया था जब ‘नूर शेर’ नाम की एक महिला गायब हो गई थी. पाकिस्तान से टोरंटो जाने वाली फ्लाइट 781 में नियुक्त 16 सदस्य फ्लाइट अटेंडिंग टीम की सदस्य ‘नूर शेर’ के लापता होने के एक सप्ताह बाद यह पता चला था कि वह अपने निर्धारित वापसी की उड़ान नहीं भर पाई थीं. बार-बार इस तरह की घटनाएं होने से इस एयरपोर्ट पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं.

यह भी देखें


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular