Saturday, November 16, 2024
HomeWorldहिजबुल्लाह के रॉकेट हमले से इजराइल में मौत का तांडव, मच गई...

हिजबुल्लाह के रॉकेट हमले से इजराइल में मौत का तांडव, मच गई चीख पुकार, Israel ने दी कड़ी चेतावनी – Prabhat Khabar

Hezbollah Attack: हमास के साथ-साथ लेबनान और यमन पर एक साथ हमला कर रहे इजराइल पर बड़ा हमला हुआ है. रॉकेट अटैक से पूरा इजराइल दहल गया है. हिजबुल्लाह के आतंकियों की ओर से जोरदार हवाई हमला किया गया है. हिजबुल्ला की ओर से 40 से अधिक रॉकेटों के हमले में इजराइल में 12 से अधिक लोगों की मौत हो गई. वहीं, हमले में 37 से अधिक लोग जख्मी हो गये हैं. बताया जा रहा है कि इजराइल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स स्थित एक फुटबॉल मैदान पर हिजबुल्ला ने रॉकेट से हमला किया.

इजराइल की उत्तरी सीमा पर सबसे बड़ा हमला
बता दें, इजराइल और लेबनान के चरमपंथी समूह हिजबुल्ला के बीच लड़ाई शुरू होने के बाद से इजराइल की उत्तरी सीमा पर किया गया यह अबतक का सबसे घातक हमला है. इस हमले के बाद से इजराइल में खासा आक्रोश है. वहीं हमले के बाद खाड़ा क्षेत्र में जारी संघर्ष के और तेज होने की संभावना है.

हिजबुल्ला को हमले का जिम्मेदार मान रहा है इजराइल
गोलन हाइट्स स्थित फुटबॉल मैदान पर रॉकेट हमले के लिए इजराइल हिजबुल्लाह को जिम्मेदार मान रहा है. हालांकि चरमपंथी हिजबुल्ला ने इस हमले में अपनी किसी भी भूमिका के होने से इनकार किया है. इजराइली सेना के मुख्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने इसे सात अक्टूबर को हुए हमास के हमले के बाद इजराइल के नागरिकों पर हुआ सबसे घातक हमला करार दिया है. बता दें, हमास के हमले के बाद गाजा में युद्ध छिड़ गया.

हिजबुल्ला ने किया हमले से इनकार
हिजबुल्ला के मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद अफीफ ने न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस से कहा है कि हमने किसी तरह का हमला नहीं किया है. बता दें, इस हमले से पहले शनिवार को सीमा पार हिंसा की घटना हुई थी जिसमें हिजबुल्ला ने उसके तीन लड़ाकों के मारे जाने की बात कही थी. इजराइल की सेना ने कहा कि उसकी वायुसेना ने सीमावर्ती गांव कफर किला में हिजबुल्ला के हथियार डिपो को निशाना बनाया.

पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने दी चेतावनी
हमले को लेकर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हिजबुल्ला को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि हिजबुल्ला को इस हमले की ऐसी भारी कीमत चुकानी होगी, जो उसने पहले कभी नहीं चुकाई है. वहीं, इजराइल के विदेश मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा है कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि हिजबुल्ला ने इस हमले से सभी हदें पार दी हैं और हमारी प्रतिक्रिया से यह बात समझ आएगी. हम उस पल के करीब पहुंच रहे हैं, जब हमें एक पूर्ण युद्ध का सामना करना पड़ेगा.

अमेरिका से लौट रहे हैं नेतन्याहू
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका में हैं. वहीं, हमले के बाद पीएमओ कार्यालय ने कहा है कि प्रधानमंत्री जल्द से जल्द अमेरिका से वापस इजराइल लौट रहे हैं. इजराइली सेना ने कहा है कि इजराइल को आशंका है कि रॉकेट दक्षिणी लेबनान के चेबा गांव के उत्तर में स्थित क्षेत्र से दागा गया था. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: IAS Coaching Centre Death: दोस्तों की मौत का गम, व्यवस्था से नाराजगी, दिल्ली में फूटा छात्रों का आक्रोश, जोरदार प्रदर्शन

UPSC के 3 छात्रों की मौत मामले में कोचिंग के मालिक-कॉर्डिनेटर गिरफ्तार, देखें वीडियो


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular