Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentRanbir Kapoor इंडस्ट्री में इन तीन सेलेब्स को मानते हैं अपना कॉम्पीटीटर

Ranbir Kapoor इंडस्ट्री में इन तीन सेलेब्स को मानते हैं अपना कॉम्पीटीटर

Ranbir Kapoor बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने एनिमल और संजू जैसे ब्लॉकबस्टर फिल्म करने से लेकर कई फिल्मों में काम किया है. दर्शक उनकी एक्टिंग और लुक्स के दीवाने हैं लेकिन इसके बावजूद इंडस्ट्री में ऐसे तीन एक्टर्स हैं, जिन्हें रणबीर अपना कॉम्पिटिशन मानते हैं. आइए जानते हैं उनके नाम.

रणबीर के इंडस्ट्री में तीन कॉम्पीटीटर्स हैं

रणबीर कपूर को बॉलीवुड में कदम रखे पूरे 17 साल हो चुके हैं. निखिल कामथ के पॉडकास्ट में रणबीर कपूर ने बताया कि वह इंडस्ट्री में किसे अपना कॉम्पटीशन मानते हैं. उन्होंने उस बीच तीन एक्टर्स का नाम लिया, जिसमें एक एक्टर वह भी हैं, जिनके साथ वह फिल्म ‘संजू’ फिल्म में काम कर चुके हैं. जी हां, यहां बात विक्की कौशल की हो रही है.

रणबीर ने बातचीत करते हुए कहा कि कॉम्पटीशन सिर्फ एक्टर से नहीं होता. कई बार उन्हें मिलने वाला रोल और वह मौका होता है, जो उनकी किस्मत बदल सकता है. दरअसल, विक्की कौशल ने ‘संजू’ फिल्म में रणबीर के दोस्त कमलेश का किरदार निभाया था. वह इस फिल्म में सपोर्टिंग एक्टर के रोल में थे.

Also Read Ranbir Kapoor ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ को बताया सही, कहा ‘एनिमल ने लड़के से आदमी बनाया…’

Also Read Ranbir Kapoor की एनिमल पार्क का कर रहे वेट? तो उससे पहले विशलिस्ट में एड कर ले उनकी ये फिल्में, देखकर मजा आ जायेगा

रणवीर सिंह हैं दूसरे कॉम्पीटीटर

रणबीर कपूर के दूसरे कॉम्पीटीटर हैं, रणवीर सिंह. रणबीर ने रणवीर बारे में बात करते हुए कहा कि, एक एक्टर को भले ही तुरंत तारीफ न मिले, लेकिन सही समय पर सही रोल लोगों का नजरिया बदल सकता है. इन दोनों के अलावा रणबीर कपूर ने अपना तीसरा कॉम्पटीटर कार्तिक आर्यन को बताया. उन्होंने कहा कि, कार्तिक स्क्रीन पर काफी चार्मिंग लगते हैं.

रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्में

रणबीर कपूर की के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ‘एनिमल पार्क’ और ‘रामायण’ में नजर आएंगे.

Entertainment Trending Videos


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular