Sunday, October 20, 2024
HomeReligionShani Dosh ke Upay: शनिवार के दिन कौन से कार्य नहीं करनी...

Shani Dosh ke Upay: शनिवार के दिन कौन से कार्य नहीं करनी चाहिए? जानें शनि दोष से बचने के उपाय और टोटके

Shani Dosh ke Upay: शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है, शनिदेव व्यक्ति के कर्मों के हिसाब से फल देते है. शनिदेव ही कलियुग में मनुष्यों के पापों का हिसाब करते हैं. शनिदेव अध्यात्म के कारक ग्रह हैं, किसी भी आराधना, साधना, सिद्धि करने के लिए ज्योतिषाचार्य भी शनिदेव की उपासना करने की सलाह देते है. सावन के शनिवार शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से पीड़ित राशियों के लिए खास हैं. ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है जिन लोगों की कुंडली में शनि दोष है या शनि की साढ़ेसाती चल रही है, उनको शनिवार के दिन शनि देव से जुड़ा कुछ कार्य करना चाहिए. शनिवार के दिन कुछ उपायों को करने से जीवन की तमाम समस्याओं से राहत मिल सकता है और धीरे-धीरे सभी प्रकार के कष्ट दूर होने लगते हैं. आइए जानते है ज्योतिषाचार्य श्रीपति त्रिपाठी से शनि दोष से राहत पाने के ज्योतिषीय उपाय और टोटके

शनिवार के दिन घर में क्या करना चाहिए?

शनिवार के दिन घर में लोबान जरूर जलाना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा करने पर शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है, इसके साथ ही घर में व्याप्त नकारात्मक ऊर्जा भी समाप्त होती है. शनिवार को सूर्यास्त के बाद शनि मंदिर जाकर सरसों के तेल का दीपक जलाने पर शनि दोष से राहत मिलती है.

शनिवार के दिन कौन से कार्य नहीं करनी चाहिए?

शनिवार के दिन सुबह उठकर क्या करना चाहिए?

शनिवार के दिन सुबह उठकर ब्रह्म मुहूर्त में पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं, इस दौरान आपको ‘ऊं शं शनैश्चराय नम:’ मंत्र का जाप करना है. इसके बाद पीपल के पेड़ पर सरसों का तेल चढ़ाकर सात बार परिक्रमा करें. इस बात का ध्यान रखें कि आपको ऐसा करते हुए कोई न देख सके.

शनिवार के दिन कौन सा टोटका करना चाहिए?

1- शनिवार की शाम को शनिदेव के मंदिर में या पीपल पेड़ के नीचे जाकर सरसों के तेल का दीपक जलाना चाहिए.
2- शनिवार के दिन पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और कौओं को रोटी खिलाएं . इसके साथ ही कुत्तों को बिस्कुट खिलाएं.
3- कुंडली में शनि की साढ़ेसाती और अन्य दोष से छुटकारा पाने के लिए दीपक में लौंग डालकर जलाना चाहिए.
4- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिवार के दिन जल में दूध मिलाकर पीपल के पेड़ के जड़ में चढ़ाने पर भी शनि दोष से राहत मिलेगी.

शनिवार को क्या परहेज करना चाहिए?

1- शनिवार के दिन सरसों का तेल नहीं खरीदना चाहिए.
2- शनिवार के दिन जूते-चप्पल की खरीददारी भी नहीं करना चाहिए.
3- शनिवार के दिन नमक खरीदने से भी बचना चाहिए.
4- शनिवार के दिन झाड़ू खरीदना अशुभ माना जाता है.
5- शनिवार के दिन लोहा या इससे बनी चीजों को भूलकर भी नहीं खरीदना चाहिए.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular