अयोध्या: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में एक निश्चित अवधि पूरा करने के बाद सभी ग्रह एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं. इस घटना को गोचर कहा जाता है. जिसे ज्योतिष शास्त्र में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. ज्योतिषीय गणना के मुताबिक 31 जुलाई को दोपहर 2:15 पर शुक्र देवता कर्क राशि से निकलकर सूर्य की राशि सिंह में गोचर करेंगे. शुक्र का यह गोचर सभी 12 राशियों को प्रभावित करेगा. किसी राशि पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, तो किसी राशि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. लेकिन शुक्र गोचर से किस राशि के जातक की किस्मत बदल सकती है. तो चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं कहीं आप भी तो नहीं हैं उस राशि में शामिल.
दरअसल अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि 31 जुलाई को शुक्र देव सिंह राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. जब कोई ग्रह एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करता है, तो उसका प्रभाव जगजीवन सहित सभी 12 राशियों पर पड़ता है. लेकिन तीन राशि ऐसी हैं, जिस पर शुक्र देव की विशेष कृपा रहेगी. माता लक्ष्मी प्रसन्न होंगी, जिसमें मेष राशि, तुला राशि और कुंभ राशि के जातक शामिल हैं.
मेष राशि: 31 जुलाई से मेष राशि के जातकों की सभी तरह की परेशानियां दूर होंगी. लव लाइफ में आ रही अर्चना समाप्त होगी. नई जॉब की तलाश पूरी होगी. विवाह में हो रही देरी दूर होगी. विद्यार्थियों को पढ़ाई पर फोकस करने में आ रही दिक्कत समाप्त होगी.
तुला राशि: तुला राशि के जातकों के लिए यह समय बहुत अच्छा रहने वाला है. यह गोचर अत्यंत शुभ होने जा रहा है. बिजनेस के कार्यों में सफलता मिलेगी. रुका हुआ धन मिलेगा. व्यापार में वृद्धि होगी. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. लाइफस्टाइल में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं.
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों के लिए यह समय अच्छा होगा. युवाओं को कई तरह से लाभ मिलेगा. परिवार में रिश्ते मजबूत होंगे विवाह के बंधन में बंध सकते हैं. विदेश यात्रा पर जा सकते हैं धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी
Tags: Dharma Aastha, Hindi news, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 09:25 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.