श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सावन शिवरात्रि मनाई जाती है. सावन शिवरात्रि भगवान शिव की पूजा के लिए दूसरा सबसे बड़ा दिन माना जाता है. वैसे शिव पूजा के लिए महाशिवरात्रि का दिन सबसे उत्तम और प्रमुख दिन होता है. इसके अलावा सावन सोमवार, सोमवार, प्रदोष और हर माह में आने वाली शिवरात्रि भगवान भोलेनाथ की पूजा के लिए अच्छे दिन हैं. इस साल सावन शिवरात्रि के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है. उस दिन आप व्रत रखकर भगवान भोलेनाथ की पूजा करें. आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी और शिवजी का आशीर्वाद भी मिलेगा. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं कि सावन शिवरात्रि कब है? सावन शिवरात्रि की पूजा का मुहूर्त और महत्व क्या है?
किस दिन है सावन शिवरात्रि 2024?
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, इस बार श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 2 अगस्त शुक्रवार को दोपहर 3 बजकर 26 मिनट से शुरू हो रही है. यह तिथि 3 अगस्त शनिवार को दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर खत्म होगी. ऐसे में सावन शिवरात्रि का व्रत और पूजन 2 अगस्त शुक्रवार को होगा.
ये भी पढ़ें: सावन शिवरात्रि पर इन 5 राशि के जातकों का होगा भाग्योदय, मिलेगी बड़ी खबर, धन लाभ, उन्नति योग!
सावन शिवरात्रि पर बना सर्वार्थ सिद्धि योग
2 अगस्त को सावन शिवरात्रि के अवसर पर सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. उस दिन यह योग सुबह 10 बजकर 59 मिनट से शुरू होगा और देर रात 12 बजकर 49 मिनट तक मान्य होगा. ऐसे में सावन शिवरात्रि की पूजा इस योग में होगी, जो आपके मनोकामनाओं की पूर्ति में सहायक होगा.
सावन शिवरात्रि 2024 मुहूर्त
सावन शिवरात्रि को आप किसी भी समय भगवान महादेव की पूजा कर सकते हैं. लेकिन जिन लोगों को निशिता काल की पूजा करनी है, वे रात 12 बजकर 6 मिनट से 12 बजकर 49 मिनट के बीच कर सकते हैं. सावन शिवरात्रि की निशिता पूजा के लिए आपको 42 मिनट का शुभ मुहूर्त प्राप्त होगा.
सावन शिवरात्रि 2024 पारण समय
जो लोग सावन शिवरात्रि का व्रत रखेंगे, वे अगले दिन 3 अगस्त को पारण करके व्रत को पूरा कर सकते हैं. उस दिन पारण का समय सुबह 5 बजकर 44 मिनट से दोपहर 3 बजकर 49 मिनट तक है. इस बीच में आप कभी सावन शिवरात्रि व्रत का पारण कर सकते हैं. पारण करने के बाद ही व्रत को पूरा माना जाता है.
ये भी पढ़ें: कब है नाग पंचमी? सिद्ध योग में होगी पूजा, पंडित जी से जानें तारीख, मुहूर्त और महत्व
सावन शिवरात्रि का महत्व
शिव भक्तों के लिए सावन शिवरात्रि का महत्व महाशिवरात्रि के समान ही होता है. दरअसल सावन का महीना भगवान शिव को प्रिय है और शिवरात्रि यानि इस माह की चतुर्दशी तिथि के प्रतिनिधि देव भगवान शंकर हैं. ऐसे में माह और तिथि दोनों शिव पूजा के लिए उत्तम है. इस वजह से सावन शिवरात्रि के दिन व्रत रखकर शिव शंकर की पूजा करते हैं, मंत्र जाप, जलाभिषेक, रुद्राभिषेक आदि करते हैं, ताकि महादेव की कृपा से संकट दूर हों और पाप से मुक्ति मिले. जीवन में सुख और समृद्धि के साथ सफलता मिले.
Tags: Dharma Aastha, Lord Shiva, Religion, Sawan Month
FIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 07:51 IST