नाग पंचमी का पावन पर्व सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. नाग पंचमी के अवसर पर नाग देवता की पूजा करने का विधान है. कहा जाता है कि सांप भगवान शिव को प्रिय हैं. उनके गले में नागों के राजा वासुकी लिपटे रहते हैं. भगवान शिव की कठोर तपस्या करके उन्होंने यह सौभाग्य पाया. इस बार नाग पंचमी के दिन सिद्ध योग बन रहा है, जबकि पंचमी तिथि में रवि योग बना है. केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र से जानते हैं कि इस साल नाग पंचमी कब है? नाग पंचमी के दिन कौन से शुभ योग बन रहे हैं? नाग पंचमी की पूजा का मुहूर्त क्या है?
नाग पंचमी 2024 तारीख
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, इस बार सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 9 अगस्त दिन शुक्रवार को 12:36 ए एम से प्रारंभ होगी. यह तिथि 10 अगस्त शनिवार को 03:14 ए एम पर खत्म होगी. उदयातिथि की मान्यता के अनुसार, नाग पंचमी 9 अगस्त को है.
ये भी पढ़ें: सावन शिवरात्रि पर इन 5 राशि के जातकों का होगा भाग्योदय, मिलेगी बड़ी खबर, धन लाभ, उन्नति योग!
नाग पंचमी 2024 मुहूर्त
इस साल नाग पंचमी के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त केवल 2 घंटे 40 मिनट तक है. आप पूजा का आरंभ सुबह 5 बजकर 47 मिनट से कर सकते हैं और सुबह 8 बजकर 27 मिनट पर पूजन का मुहूर्त खत्म होगा.
3 शुभ योग में है नाग पंचमी 2024
नाग पंचमी के दिन 3 शुभ योगों का निर्माण हो रहा है. पंचमी के दिन सिद्ध योग सुबह से लेकर दोपहर 1 बजकर 46 मिनट तक है. उसके बाद साध्य योग का प्रारंभ होगा. पंचमी तिथि में रवि योग 10 अगस्त को 02:44 ए एम से सुबह 05:48 ए एम तक है.
नाग पंचमी वाले दिन हस्त नक्षत्र रहेगा. यह प्रात:काल से लेकर देर मध्य रात्रि 02:44 ए एम तक है. उसके बाद से चित्रा नक्षत्र है. इस दिन का शुभ मुहूर्त या अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:00 पी एम से दोपहर 12:53 पी एम तक है.
ये भी पढ़ें: कब है हरियाली अमावस्या? 4 शुभ संयोग में होगा स्नान-दान, जानें मुहूर्त, क्यों रहता है पूरे साल इंतजार
नाग पंचमी का महत्व
धार्मिक मान्यताओं के अनु नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा करने से सर्प दंश का डर दूर होता है. नागों से भय नहीं होता है. घर में सुख और समृद्धि बढ़ती है और अन्य भी शुभ फल मिलते हैं. कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए नाग पंचमी पर पूजा पाठ करते हैं.
Tags: Dharma Aastha, Lord Shiva, Nag panchami, Sawan Month
FIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 10:48 IST