Monday, November 18, 2024
HomeBusinessMultibagger Stocks: टॉप के इन 5 मल्टीबैगर शेयरों ने दिया है बंपर...

Multibagger Stocks: टॉप के इन 5 मल्टीबैगर शेयरों ने दिया है बंपर रिटर्न, निवेशक हो गए मालामाल

Multibagger Stocks: साल 2022 की शुरुआत से ही घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बना हुआ है. जून के महीने में यह बिकवाली और अधिक बढ़ गई. शेयर बाजार में बिकवाली के भारी दबाव के बीच कुछ स्टॉक्स मल्टीबैगर स्टॉक्स के रूप में उभरकर सामने आए हैं, जिन्होंने जून 2022 में अपने निवेशकों को कई गुना रिटर्न दिया. मल्टीबैगर शेयर बने ये स्टॉक्स आज भी शेयर बाजार में अच्छा प्रर्दशन कर रहे हैं. इन मल्टीबैगर शेयरों ने 2022 से लेकर अब तक निवेशकों को मालामाल कर दिया है. आइए, इन मल्टीबैगर शेयरों के बारे में जानते हैं.

गुजरात खनिज विकास निगम

गुजरात खनिज विकास निगम का स्टॉक एक ऐसा शेयर है, जो पावर और एनर्जी सेक्टर का हिस्सा नहीं है. इसने 2022 की शुरुआत से अपने निवेशकों को हाई कम्पाउंड रिटर्न दिया है. साल 2022 की शुरुआत से ही बाजार सेंटीमेंट नकारात्मक थी. ऐसे में, गुजरात खनिज विकास निगम (जीएमडीसी) अपने निवेशकों के पोर्टफोलियो को मजबूत बनाने में सक्षम था. इस साल की शुरुआत में जीएमडीसी का एक शेयर 73.85 रुपये पर कारोबार कर रहा था. रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद वैश्विक कमोडिटी की कीमतों में उछाल के कारण इस शेयर की कीमतें बढ़ने लगीं. 08 अप्रैल को स्टॉक ने अपने साल के उच्चतम मूल्य 218.15 रुपये को छुआ. जीएमडीसी के शेयर की मौजूदा कीमत 132.70 रुपये है. अगर कोई निवेशक अभी भी इसके शेयरों को रखे हुए है, तो वह लगभग 83 फीसदी के लाभ पर बैठा है.

अडानी पावर

अदाणी ग्रुप की बिजली और ऊर्जा क्षेत्र की सहायक कंपनी अदाणी पावर 2022 में टॉप मल्टीबैगर शेयर बनकर उभरी. जनवरी 2022 की शुरुआत में अदाणी पावर के शेयर की कीमत 99 रुपये से 101 रुपये रुपये के बीच थी. मई 2022 के अंत में यह 340.25 रुपये के हाईएस्ट लेवल पर पहुंच गई. फिलहाल, अदाणी पावर के एक शेयर की कीमत 270.60 रुपये है. मौजूदा मूल्य पर इस शेयर ने अपने निवेशकों को जनवरी 2022 की कीमत के मुकाबले 172 फीसदी रिटर्न दिया है.

चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन

टॉप मल्टीबैगर शेयरों की लिस्ट में चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (सीपीसीएल) का शेयर तीसरे नंबर पर है, जिसने अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. यह इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की सहायक कंपनी है. सीपीसीएल के शेयर की कीमत जनवरी 2022 में 103.30 रुपये से शुरू हुई. 09 जून को इस शेयर ने 379.80 रुपये के सालाना हाईएस्ट लेवल छुआ.अगर कोई निवेशक चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निवेश करना चाहता है, तो इसके एकल स्टॉक की मौजूदा कीमत 319.85 रुपये है. मौजूदा मूल्य पर इस शेयर ने जनवरी 2022 की कीमत के मुकाबले अपने निवेशकों को 209 फीसदी का रिटर्न दिया है.

स्वान एनर्जी

स्वान एनर्ली गुजरात के अहमदाबाद की ऊर्जा कंपनी है. 2022 की शुरुआत से ही इसके शेयरों का प्रदर्शन अच्छा रहा है. 2022 की शुरुआत में इसके शेयर की कीमत 146.15 रुपये थी, लेकिन अब इसकी कीमत 190.15 रुपये हो गई. 2 मई को शेयर की कीमत 329.15 रुपये के साल के हाईएस्ट लेवल पर पहुंच गई. साल की शुरुआत से ही स्वान एनर्जी के शेयर की कीमत ने अपने निवेशकों को करीब 125 फीसदी का रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें: पीएम किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेने पर कितना लगेगा ब्याज, क्या आवेदन की प्रक्रिया

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड

अदाणी ग्रुप की अक्षय ऊर्जा क्षेत्र की सहायक कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड है. इसके शेयर ने बाजार में नकारात्मक भावनाओं के बावजूद अपने हालिया बढ़त की वजह से निवेशकों के आकर्षित किया है. अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों ने जनवरी 2022 में 1,346.90 रुपये से रैली शुरू की और 18 अप्रैल को 2,970.50 रुपये के अपने साल के हाईएस्ट लेवल को छुआ. अब तक अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का एक शेयर 1,879.35 रुपये पर कारोबार कर रहा है. जनवरी 2022 के अपने पहले सप्ताह के स्तर से शेयर की कीमत लगभग 40 फीसदी बढ़ गई है. 2022 के मुकाबले इस शेयर ने अपने निवेशकों को 123 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है.

डिस्क्लेमर: प्रभात खबर की ओर से कोई शेयर खरीदने या कोई निवेश करने की सलाह नहीं जाती. यह निवेशकों के विवेक के अधीन है. विशेषज्ञों की सलाह के बाद ही निवेशक निवेश ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Ball Pen: 5 रुपये वाली बॉल पेन की कितनी होती है असली कीमत, कहां जाता है छात्रों का पैसा?


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular