IPL 2025 मेगा ऑक्शन साल 2024 के आखिरी महीने में होने की संभावना है. कयास लगाई जा रही है कि मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात के पूर्व हेड कोच आशीष नेहरा और डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट विक्रम सोलंकी गुजरात टाइटंस फ्रैंचाइजी का साथ छोड़ सकते हैं. रिपोर्ट में ये भी दावा लिया जा रहा है कि टीम के नए हेड कोच के पद पर भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह को जगह दी जा सकती है. हालांकि इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. मगर टीम में अभी से भी कई तरह के हलचल देखने को मिल रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, टीम के मेंटॉर गैरी कर्स्टन ने भी अपना पद छोड़ दिया है.
IPL 2025: गुजरात टाइटंस के अंदर बहुत सारे बदलाव संभव
स्पोर्ट्स 18 के एक रिपोर्ट के अनुसार गुजरात टाइटंस के अंदर बहुत सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं. आशीष नेहरा और विक्रम सोलंकी शायद टीम का साथ छोड़ने वाले हैं और हेड कोच पद के लिए युवराज सिंह के नाम पर बात शुरू हो गई हैं. हालांकि कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन गुजरात टाइटंस के कोचिंग स्टाफ में बहुत बड़े बदलाव संभव हैं. गुजरात टाइटंस के मौजूदा कोचिंग स्टाफ में आशीष कपूर, नईम आमीन, नरेंद्र नेगी और मिथुन मन्हास भी शामिल हैं, लेकिन रिपोर्ट अनुसार इन सभी लोगों ने नए अवसर तलाशने शुरू कर दिए हैं.
IPL 2025: अदानी ग्रुप खरीद सकता है हिस्सेदारी
इन सभी के अलावा ये भी खबर निकल के सामने आई थी कि IPL 2025 शुरू होने से पहले अदानी ग्रुप, गुजरात टाइटंस में हिस्सेदारी खरीद सकता है. शायद यही गुजरात टीम के भीतर कई बड़े बदलावों का कारण है. चूंकि आईपीएल से रिटायर होने के बाद युवराज सिंह किसी टीम से नहीं जुड़े थे, इसलिए उन्हें गुजरात टाइटंस का हेड कोच बनाया जाना काफी चौंकाने वाला फैसला साबित होगा. बता दें, 2019 में आईपीएल में अपनी सेवा एक खिलाड़ी के रूप में देने के बाद वह आईपीएल से विदा ले लिए थे.
IPL 2025: गुजरात टाइटंस एक बार जीत चुकी है खिताब
गुजरात टाइटंस का आगाज साल 2022 में आईपीएल में हुआ था. आपकी जानकारी के लिए बता दें, आशीष नेहरा पहले सीजन से ही टीम के हेड कोच के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं. टीम ने इनकी कोचिंग में 2022 का खिताब भी अपने नाम किया था. उस समय टीम की कमान हार्दिक पांड्या संभाल रहे थे. टीम ने 2023 में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी. मगर फाइनल मुकाबले में टीम को चेन्नई सुपर किंग के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन काफी बेकार रहा और टीम प्वाइंट्स टेबल पर आठवें स्थान पर रही थी.