Thursday, December 19, 2024
HomeSportsWomen's Asia Cup 2024: भारत ने नेपाल को दिया 179 रनों का...

Women’s Asia Cup 2024: भारत ने नेपाल को दिया 179 रनों का लक्ष्य, शेफाली ने बनाए 81 रन

Women’s Asia Cup 2024: महिला एशिया कप 2024 के ग्रुप चरण के आखिरी मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने शेफाली वर्मा के 81 रनों की दमदार पारी के दम पर नेपाल को जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हरमनप्रीत कौर को इस मैच में आराम दिया गया है और उनकी जगह स्मृति मंधाना टीम की कप्तानी कर रही हैं. उन्होंने ओपनिंग के लिए अपनी जगह शेफाली के साथ दयालन हेमलता को भेजा. दोनों ने कमाल की ओपनिंग साझेदारी की और 13 ओवर में एक भी विकेट नहीं गिरने दिया.

शेफाली वर्मा की धमाकेदार पारी

नेपाल के गेंदबाजों को उस समय पहली सफलता मिली, जब सीता राणा ने हेमलता को 47 के स्कोर पर 14वें ओवर में आउट कर दिया. लेकिन दूसरे छोर से शेफाली वर्मा लगातार प्रहार कर रही थीं. शेफाली 16वें ओवर में 48 गेंद पर 81 रन बनाकर आउट हुईं. ऐसा लग रहा था कि आज वह शतक जड़ देंगी. उन्होंने 168.75 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. अपनी पारी में शेफाली ने 12 चौके और एक छक्का जड़ा. लेकिन दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद टीम के रनों की गति थोड़ी धीमी हो गई.

IND vs SL: टीम इंडिया के साथ रहेंगे ये दो असिस्टेंट कोच, गौतम गंभीर ने कंफर्म किया नाम

हरमनप्रीत और शेफाली ने ICC Rankings में लगाई लंबी छलांग

सीता राणा ने चटकाए दो विकेट

एस सजना को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया, लेकिन वह 10 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हो गईं. आखिर के ओवरों में जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष ने टीम के स्कोर को 175 के पार पहुंचाया. भारत यह मुकाबला जीतकर टेबल टॉपर के रूप में सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगा. नेपाल के गेंदबाजों की बात करें तो सीता राणा ने दो विकेट चटकाए, जबकि एक सफलता कबिता जोशी को मिली. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए नेपाल को यह मुकाबला बड़े अंतर से जीतना होगा, जो संभव नहीं लग रहा है.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

नेपाल महिला (प्लेइंग इलेवन) : समझाना खड़का, सीता राणा मगर, कबिता कुंवर, इंदु बर्मा (कप्तान), डॉली भट्टा, रूबीना छेत्री, पूजा महतो, कबिता जोशी, काजल श्रेष्ठ (विकेटकीपर), सबनम राय, बिंदू रावल.
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन) : शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना (कप्तान), दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, एस सजना, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह, अरुंधति रेड्डी.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular