Saturday, November 16, 2024
HomeBusinessStock Market: बजट के दिन शेयर बाजार में हाई टाइड, भारी गिरावट...

Stock Market: बजट के दिन शेयर बाजार में हाई टाइड, भारी गिरावट के बाद कुछ संभले सेंसेक्स-निफ्टी

Stock Market: लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार 23 जुलाई 2024 को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश कर दिया, लेकिन बजट से पहले घरेलू शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला और बजट पेश होने के समय तक ज्वार-भाटा बन गया. शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 264.33 अंक चढ़कर 80,766.41 अंक पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 73.3 अंक की बढ़त के साथ 24,582.55 अंक पर पहुंच गया. बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जैसे ही एफएंडओ (वायदा और विकल्प) प्रतिभूतियों पर एसटीटी (प्रतिभूति लेनदेन कर) में बढ़ोतरी की घोषणा की, सेंसेक्स उछाला. लेकिन, कुछ ही मिनटों में इसमें गिरावट आई और दोपहर के कारोबार में यह 1,266.17 अंक गिरकर 79,235.91 अंक पर आ गया. कारोबार के आखिर में संभला और 73.04 अंकों की मामूली गिरावट के बाद 80,429.04 पर बंद हो गया. इसके साथ ही, एनएसई निफ्टी 30.20 अंक गिरकर 24,479.05 पर आ गया.

लाभ में रहे इन कंपनियों के शेयर

कारोबार के आखिर में 30 शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों के जो शेयर लाभ में रहे, उनमें टाइटन, आईटीसी, अदाणी पोर्ट्स, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सनफार्मा, जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, टीसीएस और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल हैं. भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया, मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स, पावरग्रिड, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस और एलएंडटी के शेयर नुकसान में रहे.

एसटीसीजी और एलटीसीजी टैक्स में बढ़ोतरी से बाजार को लगा झटका

साइट्रस एडवाइजर्स के संस्थापक संजय सिन्हा ने कहा कि बाजार के नजरिये से शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स (एसटीसीजीटी) को 20 प्रतिशत और लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स (एलटीसीजीटी) को 12.5 प्रतिशत ​​तक बढ़ाना एक बड़ा झटका है. हमें शॉर्ट टर्म में नकारात्मक प्रतिक्रिया के लिए खुद को तैयार रखना होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करते हुए मध्यम वर्ग के लिए आयकर में राहत, अगले पांच वर्षों में रोजगार सृजन योजनाओं के लिए दो लाख करोड़ रुपये के परिव्यय और गठबंधन के सहयोगी दलों के शासन वाले राज्यों को आवंटन में बढ़ोतरी की घोषणा की.

ये भी पढ़ें: Budget 2024: वेतनभोगियों को लगा झटका या हुआ मुनाफा? नई कर व्यवस्था में 3 लाख से अधिक की आमदनी पर 5% टैक्स, देखें स्लैब

एशियाई बाजारों का हाल

एशिया के दूसरे बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट रही. यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. सोमवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक दायरे में बंद हुए. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.25 प्रतिशत बढ़कर 82.63 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. सेंसेक्स सोमवार को 102.57 अंक गिरकर 80,502.08 और निफ्टी 21.65 अंक गिरकर 24,509.25 पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें: Uinion Budget: एफडीआई नियमों में बदलाव करेगी सरकार, विदेशी निवेश में आई गिरावट


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular