मंगला गौरी की पूजा करने से जीवन में खुशहाली आती है. महिलाओं को इस पूजा से सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है.
Sawan Maas 2024 Mangla Gauri Puja Upay : पवित्र महीना सावन में जितना महत्व सोमवार के दिन का है उतना ही मंगलवार के दिन का भी बताया गया है. सावन सोमवार के दिन जहां महादेव की पूजा की जाती है, वहीं सावन मंगलवार के दिन माता पार्वती के मंगलगौरी स्वरूप की पूजा होती है. ऐसा माना जाता है कि मंगला गौरी की पूजा करने से जीवन में खुशहाली आती है. महिलाओं को इस पूजा से सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है, वहीं कुंवारी कन्याओं को मनचाहा वर मिलता है. कहा जाता है कि मंगला गौरी व्रत माता पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए रखा था. इस दिन कई उपायों के माध्यम से आप अपने जीवन की परेशानियों को दूर कर सकते हैं. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगश चौरे.
1. मंगलदोष से मिलेगा छुटकारा
यदि आपकी कुंडली में मंगल दोष है तो सावन के महीने में मंगलवार के दिन मंगलागौरी की पूजा से आप इस दोष से मुक्ति पा सकती हैं. इस दिन आप सुंदरकांड का पाठ कर सकते हैं. वहीं कुंवारी कन्या माता गौरी की पूजा करें इससे आपको लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें – शनि गोचर से 3 राशियों की होगी बल्ले-बल्ले, सुनहरे रहेंगे 250 दिन! 5 राशिवाले हो सकते हैं परेशान
2. विवाह की बाधाएं होंगी दूर
यदि आपके विवाह में बाधाएं आ रही हैं तो आप मंगला गौरी का व्रत कर इस समस्या से मुक्ति पा सकत हैं. इसके लिए गौरी व्रत के दिन एक मिट्टी का खाली पात्र बहते जल में प्रवाहित कर दें. ऐसा करने से आपके शीघ्र विवाह के योग बन सकते हैं.
3. दांपत्य जीवन होगा सुखमय
यदि आपके दांपत्य जीवन में किसी प्रकार की परेशानी है तो आप मंगला गौरी का व्रत रखकर पूरे विधि विधान से पूजा करें. इसके अलावा आप सावन मंगलवार के दिन किसी जरूरतमंद को शहद का दान करें. ऐसा करने से आपका दांपत्य जीवन खुशियों से भर जाएगा.
यह भी पढ़ें – श्रावण मास में खास है पार्थिव शिवलिंग की पूजा, जानें इसका अर्थ, क्या सच में इन्हें बनाने से बदलती है हाथों की रेखा?
4. मिलेगी शिव-पार्वती की कृपा
सावन में मंगला गौरी का व्रत करें और पूजा के साथ आप ब्राह्मणों को भोजन कराएं. ऐसा करने से आपको भगवान शिव और माता पार्वती की कृपा मिलेगी और यह हमेशा बनी रहेगी.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : July 22, 2024, 13:45 IST