Monday, October 21, 2024
HomeSportsT20 World Cup 2024: अमेरिका में आयोजन से ICC को 165 करोड़...

T20 World Cup 2024: अमेरिका में आयोजन से ICC को 165 करोड़ से अधिक का नुकसान, रिव्यू कमेटी गठित

T20 World Cup 2024: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सोमवार को T20 विश्व कप 2024 के आयोजन की समीक्षा के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है. पिछले महीने अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया था. इस समिति में न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रोजर टूज और दो अन्य निदेशक लॉसन नायडू और इमरान ख्वाजा शामिल हैं. आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि आईसीसी ने पुष्टि की है कि T20 विश्व कप के आयोजन की समीक्षा की जाएगी. इसकी देखरेख तीन निदेशक रोजर टूज, लॉसन नायडू और इमरान ख्वाजा करेंगे, जो साल के अंत में बोर्ड को रिपोर्ट सौपेंगे.

अमेरिका में नुकसान की वजह जानना चाहता है आईसीसी

ऐसा अनुमान है कि न्यूयॉर्क, फ्लोरिडा और डलास में मैच आयोजित करने के कारण आईसीसी को करीब 20 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ है. टूर्नामेंट के अमेरिकी चरण के लिए आवंटित बजट लगभग 150 मिलियन अमेरिकी डॉलर था और यह पाया गया कि बजट काफी हद तक बढ़ गया था. इसपर आईसीसी के कुछ बोर्ड सदस्यों ने आपत्ति जताई थी. ड्रॉप-इन पिचों की खराब गुणवत्ता, टिकटिंग सिस्टम और लॉजिस्टिक मुद्दों ने आईसीसी की परेशानी को और बढ़ा दिया है.

जो रूट तोड़ देंगे सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने किया दावा

सूर्यकुमार यादव T20 कप्तान तो बन गए, लेकिन ODI में क्या होगा भविष्य

2023 महिला टी20 वर्ल्ड कप में होंगी 16 टीमें

एक दूसरे फैसले में आईसीसी की मुख्य कार्यकारी समिति (सीईसी) ने 2026 टी20 विश्व कप के लिए आठ क्षेत्रीय क्वालीफाइंग स्थानों के आवंटन की पुष्टि की है. इनमें अफ्रीका और यूरोप से दो-दो टीमें, अमेरिका से एक और एशिया और ईएपी क्षेत्रीय फाइनल से तीन टीमें क्वालीफाइ करेंगी. आईसीसी ने पुरुष और महिला खेल में समानता के लिए 2030 में महिला टी-20 विश्व कप में टीमों की संख्या 12 से बढ़ाकर 16 करने की भी पुष्टि की है.

चैंपियंस ट्रॉफी पर भी होनी थी चर्चा

2026 महिला टी-20 विश्व कप क्वालीफायर के लिए अर्हता प्राप्त करने की कट-ऑफ तिथि 31 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है. सीईसी ने क्रिकेट समिति में एलीट पैनल प्रतिनिधि के रूप में पॉल रीफेल की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. ऐसी चर्चा है कि बैठक में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन और मेजबानी पर भी चर्चा होनी है. सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि भारत इस टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए पाकिस्तान की यात्रा करेगा या नहीं. क्योंकि, इस टूर्नामेंट का आधिकारिक मेजबान पाकिस्तान ही है.

ये भी देखें…


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular