Tuesday, November 19, 2024
HomeWorldJoe Biden नहीं लड़ेंगे राष्ट्रपति पद का चुनाव, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा-...

Joe Biden नहीं लड़ेंगे राष्ट्रपति पद का चुनाव, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- इतिहास में अब तक के सबसे खराब राष्ट्रपति हैं वह

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बड़ा ऐलान किया है. वह राष्ट्रपति पद का आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगे. बाइडन ने भारतीय-अफ्रीकी मूल की 59 साल की हैरिस के नाम की सिफारिश की है. बाइडन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, और लिखा कि मैं कमला हैरिस को इस साल हमारी पार्टी का उम्मीदवार बनाने के लिए अपना पूरा समर्थन देता हूं. डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए एकजुट होकर डोनाल्ड ट्रंप को हराने का वक्त आ गया है.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने की घोषणा के कुछ ही मिनट बाद ट्रंप ने ‘सीएनएन’ से बातचीत की. उन्होंने बाइडन को अमेरिका के इतिहास में अब तक का सबसे खराब राष्ट्रपति बतलाया है. वहीं, प्रतिनिधि सभा अध्यक्ष माइक जॉनसन ने राष्ट्रपति बाइडन से पद से इस्तीफा देने का आग्रह किया. रिपब्लिकन नेता जॉनसन ने इस खबर के सामने आने के बाद कहा कि यदि जो बाइडन राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने के योग्य नहीं हैं, तो वह राष्ट्रपति के रूप में सेवा में बने रहने के योग्य भी नहीं हैं. उनको अभी ही अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने कहा कि जो बाइडन राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने के योग्य नहीं थे. वह सेवा करने के योग्य कभी थे भी नहीं. उनके आस-पास डॉक्टर और मीडिया के लोग रहते थे.

Read Also : US Election 2024: राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन की दावेदारी पर बड़ा सवाल, दोस्त ओबामा ने भी दिया बड़ा बयान

जो बाइडन ने क्या कहा

81 साल के जो बाइडन का यह फैसला अमेरिका में पांच नवंबर को होने वाले मतदान से चार महीने पहले आया है. बाइडन ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ से हटने का एलान करते हुए कहा कि यह मेरी पार्टी और देश के सर्वोत्तम हित में है. राष्ट्रपति जो बाइडन कोविड-19 से संक्रमित हुए थे. इसके बाद वे अपने डेलावेयर निवास पर आइसोलेट थे. बाइडन ने कहा है कि वह इस सप्ताह के अंत में अपने फैसले के बारे में अधिक विस्तार से देश को बताएंगे.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular