Saturday, November 23, 2024
HomeWorldUS Elections: बराक ओबामा और स्पीकर पेलोसी ने कमला हैरिस को समर्थन...

US Elections: बराक ओबामा और स्पीकर पेलोसी ने कमला हैरिस को समर्थन देने से किया इनकार, ट्रंप ने उड़ाया बाइडेन का मजाक

US Elections: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है. उन्होंने ऐलान किया है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे. डेमोक्रेटिक पार्टी से उम्मीदवारी के लिए जो बाइडेन ने कमला हैरिस का समर्थन किया है. जो बाइडेन के समर्थन की वजह से कमला हैरिस का पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए आधिकारिक उम्मीदवार बनना लगभग तय हो चुका था, लेकिन अब पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और पूर्व हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी ने 5 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का समर्थन करने से इनकार कर दिया है. बता दें कि ओबामा को कमला हैरिस का राजनीतिक गुरु माना जाता है, इसके बावजूद उन्होंने हैरिस का समर्थन करने से इनकार कर दिया है.

यह भी पढ़ें Champions Trophy 2025: आज होगा फैसला, क्या टीम इंडिया जाएगी पाकिस्तान

बिल क्लिंटन और हिलेरी क्लिंटन ने दिया कमला हैरिस को समर्थन

हैरिस को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने के लिए अगले महीने शिकागो में होने वाले डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के दौरान पार्टी की प्रतिनिधियों द्वारा निर्वाचित होने की जरूरत है. बाइडेन के पास 3896 प्रतिनिधि हैं जबकि नामांकन जीतने के लिए 1976 प्रतिनिधियों की ही दकरार है. एक तरफ जहां पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और स्पीकर नैंसी पेलोसी ने हैरिस का समर्थन करने से इनकार कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कमल हैरिस का समर्थन किया है. इससे शिकागो में 19 अगस्त से शुरू होने वाले डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के दौरान हैरिस के लिए प्रतिनिधि लड़ाई जितना आसान होता दिख रहा है.

उम्मीदवारी वापस लेने पर ट्रंप ने उड़ाया बाइडेन का मजाक

जो बाइडेन के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी वापस लेने का ऐलान करते ही ट्रंप की प्रतिक्रिया सामने आई है. ट्रंप ने कहा है कि बाइडेन सीढ़ियां चल नहीं सकते देश क्या चलाएंगे. ट्रंप ने कहा कि बाइडेन के चुनाव मैदान से हटने की घोषणा पर उन्हें कोई आश्चर्य नहीं है. आगे ट्रंप ने ललकारते हुए कहा कि अब उनके खिलाफ चाहे कोई भी हो, वह उसे धूल चटाएंगे. उन्होंने दावा भी किया कि कमला हैरिस को हराना उनके लिए और भी ज्यादा आसान है.

यह भी देखें


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular