Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentThe Boys Season 5: आपका पसंदीदा शो कब करेगा धमाल, जानिए बड़ा...

The Boys Season 5: आपका पसंदीदा शो कब करेगा धमाल, जानिए बड़ा सरप्राइज

द बॉयज सीजन 5 कब आ रहा है?

The boys season 5: आपके दिलों में जगह बनाने वाला शो ‘द बॉयज’ का पांचवां सीजन जल्द ही आने वाला है. प्राइम वीडियो ने अभी तक इसकी आधिकारिक रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है. लेकिन पिछले सीजन्स के रिलीज पैटर्न को देखते हुए, यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीजन 5 भी गर्मियों में रिलीज हो सकता है.

क्या होगा इस सीजन में?

सीजन 4 के अंत में कहानी एक डार्क मोड़ पर खत्म हुई थी. ग्रेस मल्लोरी की मौत हो चुकी है. बुचर रॉग हो गया है और बाकी के ‘बॉयज’ को वॉट ने कैद कर लिया है. सीजन 5 में हमें इन सभी किरदारों की वापसी देखने को मिलेगी. साथ ही, होमलैंडर की कहानी में भी नए ट्विस्ट्स देखने को मिलेंगे.

The boys

Also read:Emily in Paris 4: एमिली और गेब्रियल की कहानी में नए मोड़….नए चेहरे और दिलचस्प मोड़ों से भरा नया सीजन

Also read:हैरी पॉटर’ का नया अवतरण, ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ और ‘सक्सेशन’ के एलमिनी संग और भी रोमांचित होगा नया सफर

एपिक एंडिंग की ओर बढ़ रहा है शो

शो के निर्माता एरिक क्रिपके ने कहा है कि सीजन 5 में कहानी का अंत एपिक एंडिंग और गोर तरीके से होगा, उन्होंने यह भी संकेत दिया है कि होमलैंडर की स्थिति और भी खराब हो सकती है. सोल्जर बॉय की वापसी की संभावना भी है.

किरदारों की दमदार वापसी

बिली बुचर के किरदार में कार्ल अर्बन ने अपनी अदाकारी से दर्शकों को बहुत प्रभावित किया है. फैंस उन्हें सीजन 5 में भी देखने के लिए उत्सुक हैं. वहीं, एंटनी स्टार ने होमलैंडर के रूप में अपनी अदाकारी से सभी को प्रभावित किया है. उनकी भूमिका सीजन 5 में भी महत्वपूर्ण होगी.

स्टारलाइट और ह्यूगी की कहानी

स्टारलाइट का किरदार निभाने वाली एरिन मोरियार्टी ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। ह्यूगी के किरदार को निभाने वाले जैक क्वैड भी सीजन 5 में नजर आएंगे.

‘द बॉयज’ का पांचवां सीजन एक धमाकेदार और रोमांचक अंत की ओर बढ़ रहा है. अधिक जानकारी के लिए आप प्राइम वीडियो और अन्य संबंधित प्लेटफार्म्स पर नजर बनाए रखें.

Also read:Grammy Awards 2024: जाकिर हुसैन-शंकर महादेवन ने जीता ग्रैमी अवॉर्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट

Entertainment Trending Videos


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular