Budh Gochar 2024: ग्रह-नक्षत्रों की चाल का हमारे जीवन में बड़ा असर पड़ता है. हर ग्रह अपने राशि परिवर्तन के साथ जहां कुछ राशियों में लिए खुशखबरी लाता है, वहीं कुछ राशियों को इस भारी समय में थोड़े संयम और ठहराव की जरूरत होती है. सावन महीने की शुरुआत हो रही है और भोले बाबा के इस प्रिय महीने में ग्रहों के राजकुमार अपनी चाल बदलने वाले हैं. सावन माह के आरंभ होने से ठीक पहले ग्रहों के राजकुमार बुध का गोचरीय परिवर्तन 19 जुलाई शुक्रवार रात 4:42 बजे कर्क राशि से सिंह राशि में हो गया है. बुध 21 अगस्त तक यानि कुल 33 दिन सिंह राशि में रहकर अपना प्रभाव स्थापित करेंगे. सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर प्रदुमन सूरी के अनुसार बुध का यह महागोचर कर्क, कन्या, मकर और मीन राशि वालों पर मुसीबतों का पहाड़ बनकर टूटने वाला है. सावन का महीना 22 जुलाई से 19 अगस्त तक रहेगा और सावन के दो दिन बाद तक इन चारों राशि वाले लोगों के जीवन में अनिष्टकारी घटनाओं से उथल पुथल रहेगी.
इन राशियों पर बुध गोचर का दुष्प्रभाव
कर्क राशि: बुध का राशि परिवर्तन आपके पैसे पर प्रभाव डालने वाला है. वित्तीय तौर पर संतुलन साधने में खुद को असहाय महसूस करेंगें. आपको किसी वित्तीय सलाहकार की आवश्यकता भी पड़ सकती है. जहां धन बराबर मात्रा में आएगा तो वहीं खर्चों में भी वृद्धि होगी. किसी के बहकावे में आकर पैसा नहीं फंसाएं.
कन्या : बुध गोचर के साथ केतु की उपस्थिति का प्रभाव यह होगा कि आपके प्रियतम को आप को समझने में समस्या हो सकती है. यानी आपके और जीवनसाथी के बीच कलह हो सकती है. कोई भी बड़ा निर्णय लेने से आपको बचना चाहिए. आपको सावधान रहने की सख्त जरूरत है.
मकर : धन संबंधी तो कोई विशेष दिक्कत नहीं आएगी लेकिन आपके अंदर नकारात्मक विचारों का जन्म हो सकता है. मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ेगा. आपको किसी भी सूरत में खुद को अकेला नहीं छोड़ें. अपनी वाणी की कटुता से किसी प्रिय रिश्ते से हाथ धो बैठेंगे.
मीन: हर तरह से ये समय आपके लिए कमज़ोर रहने वाला है. धैर्य के साथ इस समय में आचरण करना होगा, नहीं तो कार्यस्थल हो या घर हर जगह रिश्ते में टकराव की स्थिति बनेगी. जितना हो सके संयम बरतें. पार्टनर के साथ वाद-विवाद बढ़ने से आपका मूड अपसेट रहेगा.
Tags: Astrology, Sawan Month
FIRST PUBLISHED : July 21, 2024, 17:03 IST