स्वप्न शास्त्र में सपनों का विशेष महत्व बताया गया है.कनखजूरे को सपने में देखना धैर्य का प्रतीक भी हो सकता है.
Dreaming Centipede : सोते समस सपने आना आम बात है और जब भी कोई सपना आता है तो आम तौर पर उसे भूल जाते हैं या इग्नोर कर दिया जाता है. लेकिन स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर एक सपने का अलग अर्थ होता है और सपने आपके भविष्य में होने वाली शुभ और अशुभ घटनाओं का संकेत देते हैं. वैसे तो कई तरह के सपने आते हैं, जिनमें कई बार आप कोई अच्छी मिठाई खाते हैं, कहीं घूमने जा रहे होते हैं, किसी से झगड़ा करते हैं, कभी हाथी या अन्य जानवर देखते हैं. लेकिन यदि आपके सपने में कभी कनखजूरा आ जाए तो यह आपको कौन से संकेते देता है, इस बारे में जानेंगे भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
1. डर का प्रतीक या अनुकूल
यदि आपके सपने में कनखजूरा आता है तो यह आपके मन में बैठे डर का प्रतीक हो सकता है. यह दर्शाता है कि आप जीवन में कई समस्याओं से जूझ रहे हैं. इसके अलावा यह सपना आपके जीवन में आने वाले खतरों से सचेत भी करता है.
यह भी पढ़ें – ‘आप किसी को तकलीफ़ देते हैं तो भुगतने के लिए तैयार रहें‘ किसी की हाय लगने से क्या होता? प्रेमानंद जी महाराज ने बताया बचने का उपाय
इसके अलावा कनखजूरा का सपने में आना आपके लिए अनुकूल भी हो सकता है. जो आपके जीवन में सकारात्मक संकेत दे सकता है.
2. आध्यात्मिक परिवर्तन का संकेत
कनखजूरा को सपने में देखना आध्यात्मिक परिवर्तन का संकेत भी हो सकता है. इसके अनगिनत पैर जीवन की यात्रा के लिए अनकूल संकेत देते हैं. वहीं इसके सपने आना हमें आत्मविश्वास से आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है.
3. धैर्य का प्रतीक
इसके अलावा कनखजूरे को सपने में देखना धैर्य का प्रतीक भी हो सकता है. इसका सपने में आना दर्शाता है कि आप किस तरह से बाधाओं का सामना कर सकते हैं और यह दूसरों की सेवा करने के लिए भी प्रोत्साहित करता है.
यह भी पढ़ें – मूलांक 1 वाले नहीं जागें देर रात तक, झेलनी पड़ सकती है कई परेशानी, जन्म तारीख से जानें किसे क्या नहीं करना?
4. मरा हुआ कनखजूरा देखना
यदि आप सपने में मरा हुआ कनखजूरा देखते हैं तो यह आपके जीवन में आने वाले सकारात्मकता का संकेत हो सकता है. यानी यह आपके करियर में उन्नति को भी दर्शाता है. आपकी नौकरी में परिवर्तन या व्यापार में फायदे के संकेत भी यह सपना देता है. यदि आप शादी का प्लान बना रहे हैं तो आपका इंतजार भी खत्म हो सकता है.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 12:00 IST