Sunday, October 20, 2024
HomeEntertainmentAmmy Virk ने बताया कि धर्मा प्रोडक्शन की वजह से बैड न्यूज को बिना...

Ammy Virk ने बताया कि धर्मा प्रोडक्शन की वजह से बैड न्यूज को बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही हां कर दिया था.. – Prabhat Khabar

ammy virk इस शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म बैड न्यूज में विक्की कौशल के साथ नजर आ रहे हैं.परदे पर दोनों की केमिस्ट्री टॉम एंड जेरी वाली है, लेकिन एमी निजी जिंदगी में भाइयों वाली बॉन्डिंग कहते हैं. उनकी इस फिल्म, जिंदगी की गुड और बैड न्यूज सहित कई दूसरे पहलुओं पर उर्मिला कोरी से हुई बातचीत 

धर्मा की  फिल्म बैड न्यूज में आपकी एंट्री कैसे हुई?

मुझे सामने से अप्रोच किया गया.(हंसते हुए) धर्मा का नाम सुनकर मैंने भी कुछ पूछताछ नहीं की. मुझे एक चीज बताई गई थी कि विक्की कौशल है. उसके बाद ना तो मैं निर्देशक का पूछा ना एक्ट्रेस और ना ही कुछ और.वैसे यह फैसला मैंने काफी सोच समझकर ही किया. पंजाब में जब कोई नया सिंगर आता है, मैं उसको अपनी तरफ से राय देता हूं कि चूंकि  आप नए हो तो आप वीडियो डायरेक्टर और म्यूजिक प्रोड्यूसर आप लीजेंडरी ले लो या फिर जो कंपनी आपका म्यूजिक वीडियो रिलीज कर रही है.वह कंपनी बड़ी हो. कम से कम दो लोग बड़े होने चाहिए ताकि आपका काम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे। बैड न्यूज़ के साथ भी यही बात है. इस फिल्म में दो बड़े सबसे बड़े लोग हैं. धर्मा का  नाम और दूसरा विक्की पाजी. तृप्ति का फिल्म कर रही थी. उसे वक्त एनिमल रिलीज नहीं हुई थी. अभी तो वह भी नेशनल क्रश हो गई है तो वह भी फिल्म को फायदा ही करेगा.वैसे मेरा नाम पंजाब और ओवरसीज में फिल्म को फायदा दे सकता है.

विक्की  कौशल का कहना है कि आपकी कॉमिक टाइमिंग बहुत अच्छी है?

दरअसल वह खुद भी बहुत अच्छे हैं, इसलिए उन्हें सब कुछ अच्छा लगता है. मैं लकी हूं कि अब तक मैंने जितने लोगों के साथ काम किया है. सभी ने मुझे छोटे भाई की तरह रखा है. अजय भाई साहब, अक्षय पाजी, रणवीर सिंह या फिर विक्की कौशल जी. उम्मीद करता हूं कि आगे भी ऐसा ही प्यार सभी को एक्टर्स का मेरे लिए बरकरार रहे.

पंजाबी इंडस्ट्री का बॉलीवुड में आप क्या असमानता पाते हैं?

मैं यहां फिल्मों के बजट की बात करूंगा क्योंकि आर्टिस्ट के तौर पर मुझे पंजाब में ज्यादा मिलते हैं. वैसे इसका यह भी एक पहलू है कि बॉलीवुड की फिल्में 140 करोड़ लोगों के लिए बनती है और पंजाबी फिल्म 3 करोड़ लोगों के लिए.

साउथ फिल्में अभी डब होकर हिंदी में भी रिलीज हो रही है, क्या पंजाबी फिल्में भी भविष्य में ऐसा करने की प्लानिंग है?

पंजाबी में जो अभी काम हो रहा है.वह कॉमेडी का काम है. कॉमेडी की दिक्कत यह है कि बहुत सारे पंचस ऐसे होते हैं, जो आपको पंजाबी में ही अच्छे लगते हैं. उनका जब आप अनुवाद कर देते हो,तो फिर वो मजा नहीं रहता है, लेकिन मुझे भविष्य से बहुत उम्मीदें हैं। क्योंकि हमारा इतिहास बहुत ही मजबूत है. आप सिर्फ पंजाब के वारियर्स को उठा लो. इतिहास भरा पड़ा है. महाराजा रणजीत सिंह को सम्मान मिला था नेपोलियन ऑफ़ ईस्ट. इस विषय  पर एक फिल्म बन रही थी, लेकिन फिर पता नहीं क्यों बंद हो गई थी. उम्मीद है कि आने वाले समय में हम बनाएंगे. मैं सिख हूं  इसलिए ऐसी बातें नहीं कर रहा हूं। मैं एक भारतीय के तौर पर भी कह रहा हूं क्योंकि ये सब का इतिहास है.

क्या कभी किसी किरदार के लिए आप अपने बाल कटवा सकते हैं ?

अपनी बात को रखने से पहले मैं बताना चाहूंगा कि चमकीला फिल्म को देखकर कई लोगों को लगता है कि दिलजीत पाजी ने अपने बालों को कटवा दिया। मैं बताना चाहूंगा कि उस फिल्म में उन्होंने विग लगाई है. उन्होंने अपने बालों पर कैंची नहीं चलाई है. मैं भी पाजी की तरह ही हूं कि हॉलीवुड की फिल्म मिल जाए. मुझे बाल नहीं कटवाने हैं. मैं सिर्फ अपनी ही नहीं बल्कि पंजाब के जितने भी सिख सिंगर है, उनके लिए भी यह गारंटी ले सकता हूं कि चाहे कुछ भी पैसे रोल के लिए ऑफर हो हो जाए या हॉलीवुड की फिल्म ही ना मिल जाए. हम अपने बाल नहीं कटवाएंगे.

आपकी लाइफ का कोई ऐसा बेड न्यूज़ जो अभी भी आपको डराता है?

एक आर्टिस्ट या सिंगर के तौर पर कोई असुरक्षा की भावना नहीं है, लेकिन जब आप सुबह ऐसे ही उठते हो. फोन उठाते हो और मैसेज देखते हो तो एक डर लगा रहता हैं कि कुछ खराब सुनने या पढ़ने को ना मिल जाए. तो बस यही एक डर रहता है.

आपकी लाइफ की सबसे बड़ी गुड न्यूज़ क्या रही है?

जब मेरी बेटी हुई थी.उससे बड़ी गुड न्यूज़ मुझे आज तक नहीं मिली है. अभी वह साढ़े चार साल की हो गई है.जब उसका जन्म होने वाला था, तब डॉक्टर ने ड्यू डेट 13 या 14 फरवरी दिया था, लेकिन वह 3 फरवरी को ही हो गई थी. मैं उसे वक्त पटियाला में शूट कर रहा था.मेरी पत्नी की डिलीवरी चंडीगढ़ में हो रही थी. जैसे ही मेरी पत्नी का फोन आया कि मैं हॉस्पिटल जा रही हूं.मैं तुरंत वहां से निकला.  उसका बर्थ दोपहर के 1:59 पर हुआ था. मैं 2:13 पर अस्पताल पहुंचा था. मेरी पत्नी से मेरी शर्त लगी थी.वह कहती थी कि बेटा होगा और मैं कहता था की बेटी. वह पैदा हुई तो  के बाद मेरा करियर का ग्राफ बहुत अच्छा  हो गया. दो-तीन जगह मेरे अच्छे खासे पैसे अटके हुए थे. वो भी उसके घर आने के साथ ही मिल गए थे.. बड़े बुजुर्ग लड़कियों को ऐसे ही लक्ष्मी नहीं कहते हैं. उसके नाम का टैटू मैंने अपने हाथों पर बनवाया है.वह जब भी उसको देखती है ,तो वह चूम कर जाती है.

किसान आंदोलन के वक़्त लोगों का आक्रोश भी आपको झेलना पड़ता था ?

हां, वह मिसअंडरस्टैंडिंग हो गई थी.मैंने अपनी तरफ से सब कुछ क्लियर कर लिया है. वैसे वह फेज बहुत ही ज्यादा परेशान करने वाला था मेरे पुतले भी फूंके गए थे. मुझे लगता है कि यह एक बार होता ही है. अगर आप सक्सेसफुल है तो.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular