Monday, November 18, 2024
HomeReligionमूलांक से कैसे तय होता है बच्चों का भविष्य...हरिद्वार के ज्योतिषी से...

मूलांक से कैसे तय होता है बच्चों का भविष्य…हरिद्वार के ज्योतिषी से जानें कैसे होती है इसकी गणना ?

हरिद्वार. जब बच्चा जन्म लेता है तो उसके माता पिता बच्चे के जन्म की तारीख, समय और स्थान को अपनी निजी जानकारी में दर्ज कर लेते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बच्चे की जन्म तिथि का उसके आने वाले भविष्य पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है. अंक ज्योतिष गणना के अनुसार बच्चा जिस तिथि को जन्म लेता है उस तिथि से ही मूलांक प्राप्त होता है. माना जाता है कि मूलांक से बच्चे के जीवन की दशा का अनुमान लगाया जा सकता है. यदि बच्चे का जन्म 1 से लेकर 9 तारीख तक हुआ है तो अंक ज्योतिष के क्रमानुसार उसका मूलांक निकालना काफी सरल होता है लेकिन यदि बच्चे की जन्म तारीख में दो अंक हैं तो मूलांक निकालने के लिए दोनों अंको को जोड़ा जाता है जिसकी संख्या 1 से 9 तक आती है.

हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित शशांक शेखर शर्मा ने लोकल 18 को बताया कि अंक ज्योतिष में मूलांक जन्म की तारीख से निकाला जाता है. जिस तारीख को बच्चों का जन्म हुआ हो उसे जोड़कर मूलांक प्राप्त होता है. उदाहरण के लिए यदि किसी बच्चे का जन्म 23 तारीख को हुआ है तो उसका 2+3= 5 मूलांक होगा. यदि किसी बच्चे का जन्म 3 तारीख को हुआ हैं तो उसका मूलांक 3+0= 3 होंगा. पंडित शशांक शेखर शर्मा बताते हैं कि कुछ व्यक्तियों को दुविधा रहती है की मूलांक पूरी जन्म तिथि यानी तारीख, महीना और साल सभी को जोड़कर निकाला जाता है. अंक ज्योतिष के अनुसार पूरी जन्म तिथि को जोड़ कर जो संख्या प्राप्त होती है उसे भाग्यांक कहते हैं.

मूलांक दर्शाता है इंसान का व्यक्तित्व
पंडित शशांक शेखर शर्मा आगे बताते हैं की मूलांक किसी बच्चे या व्यक्ति के व्यक्तित्व को दर्शाता है जिससे यह मालूम होता है कि उसके भविष्य में आगे क्या होगा. यदि किसी व्यक्ति का मूलांक पांच (5) है और काफी मेहनत करने के बाद भी उसको अच्छे परिणाम प्राप्त नहीं हो रहे हैं तो व्यक्ति को सरल उपाय यह करना चाहिए की अपने मूलांक के स्वामी ग्रह के रत्न या उपरत्न को विधि अनुसार धारण करें. यदि आप मूलांक के स्वामी ग्रह को मजबूत करना चाहते हैं तो उनके निमित्त विशेष उपाय धार्मिक क्रिया या कर्मकांड आदि करने से आपको शुभ फल प्राप्त होगा. वहीं अपने मूलांक के स्वामी ग्रह के निमित्त मंत्रो का जाप, हवन आदि का करने से भी विशेष लाभ की प्राप्ति होती हैं.

यह होते हैं मूलांक के ग्रह स्वामी
(1). मूलांक 1 के स्वामी सूर्य ग्रह होते है. जिन बच्चों का मूलांक 1 होता है वह महत्वाकांक्षी, आत्मविश्वास से भरे हुए और हर कार्य को करने वाले होते हैं.
(2). मूलांक 2 के स्वामी ग्रह चंद्रमा होते हैं. जिन बच्चों का मूलांक 2 होता है वह शांत स्वभाव, कला प्रेमी, संवेदनशील होते हैं.
(3). मूलांक 3 का स्वामी ग्रह बृहस्पति होते हैं. जिन जातकों का मूलांक 3 होता है वह ज्ञान से भरपूर, बुद्धिमान और धार्मिक प्रवृत्ति वाले होते हैं.
(4). मूलांक 4 के स्वामी ग्रह राहु होते हैं. जिन बच्चों का मूलांक 4 होता है वह आत्मनिर्भर, तार्किक और वैज्ञानिक प्रवृत्ति वाले होते हैं.
(5). मूलांक 5 के स्वामी ग्रह बुध होते हैं. जिन जातकों का मूलांक 5 होता है वह संवाद करने में निपुण, व्यापार आदि करने में सक्षम होते हैं.
(6). मूलांक 6 के स्वामी ग्रह शुक्र होते हैं. जिन जातकों का मूलांक 6 होता है वह सौंदर्य, कलात्मक, फैशन और सुंदरता से जुड़े हुए उत्पादों का कार्य करते हैं.
(7). मूलांक 7 के स्वामी ग्रह केतु होते हैं. जिन जातकों का मूलांक 7 होता है वह आध्यात्मिक और चिंतन शील वाले होते हैं. इन्हें विज्ञान में रुचि होती है.
(8). मूलांक 8 के स्वामी ग्रह शनि होते हैं. जिन जातकों का मूलांक 8 होता है वह निडर, कठोर परिश्रम, अनुशासन में रहने वाले और गंभीर चिंतन करने वाले होते हैं.
(9). मूलांक 9 के स्वामी ग्रह मंगल होते हैं. जिन जातकों का मूलांक 9 होता है वह साहसी, जुझारू, निडर और ऊर्जा से भरपूर होते हैं.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मूलांक का यदि अशुभ या प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है तो इसके लिए ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के निमित्त रत्न धारण करना, उनके निमित्त मंत्रो का जाप करना, ग्रहों की शांति के लिए दान करना आदि बहुत से उपाय हैं जिनको करने के बाद व्यक्ति को मूलांक का शुभ और अच्छा फल प्राप्त होता हैं.

Note: मूलांक के बारे में ओर अधिक जानकारी करने के लिए आप हरिद्वार के विद्वान और प्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित शशांक शेखर शर्मा से उनके फोन नंबर 7895714521, 9997509443 पर जानकारी कर सकते हैं.

Tags: Astrology, Haridwar news, Local18, Uttarakhand news

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular