Thursday, December 19, 2024
HomeSportsHardik-Natasa: जूता चुराई रस्म में 5,00,001 रुपये देने वाले हार्दिक लेने जा...

Hardik-Natasa: जूता चुराई रस्म में 5,00,001 रुपये देने वाले हार्दिक लेने जा रहे हैं तलाक

Hardik-Natasa: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपनी पत्नी नताशा स्टानकोविक से तलाक का फैसला कर लिया है. दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है. करीब 4 साल एक-दूसरे के साथ रहने के बाद दोनों ने स्वेच्छा से अलग होने का फैसला किया है. दोनों का एक तीन साल का बेटा अगस्त्य है. दोनों ने मिलकर उसके परवरिश का फैसला किया है. दोनों के तलाक की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. इस बीच, कई पुरानी वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. इनमें हार्दिक की शादी की भी वीडियो वायरल हो रही है.

हार्दिक की शादी का वीडियो वायरल

ऐसे ही एक वायरल वीडियो में हार्दिक पांड्या अपनी साली को जूता चुराई रस्म में नेग के रूप में पांच लाख एक रुपये देने का वादा करते दिख रहे हैं. उनकी साली ने पहले उनसे जूते वापस करने के लिए एक लाख रुपये की मांग की. हार्दिक ने आगे बढ़कर कहा कि बोल न कितने चाहिए… साली बोलती है एक लाख एक रुपये चाहिए. हार्दिक बोलते हैं दो लाख ले ले… नहीं चल पांच लाख एक रुपये ले ले… उसके बाद वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं. वीडियो में हार्दिक शेरवानी पहने और नताशा का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं. अगल में उनके भाई क्रुणाल पांड्या भी नजर आ रहे हैं.

Hardik Pandya-Natasha Divorce: तलाक से दो दिन पहले डांस करते वक्त भी उदास थे हार्दिक पांड्या, देखें VIDEO

Hardik and Natasha Love Story: प्यार, सगाई, शादी और अलगाव… ऐसी है हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की 4 साल की लव स्टोरी

हार्दिक ने इंस्टा पर दी तलाक की जानकारी

गुरुवार को हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा और जानकारी दी कि वह और उनकी पत्नी नताशा ने आपसी सहमति से एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया है. अपने पोस्ट में हार्दिक पांड्या ने लिखा कि 4 साल साथ रहने के बाद मैंने और नताशा ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है. हमारे लिय यह फैसला करना काफी कठिन था, लेकिन हमने आपसी सममति से ये किया है. हम दोनों मिलकर अपने बेटे का लालन-पालन करेंगे.

बच्चे की परवरिश मिलकर करेंगे हार्दिक-नताशा

हार्दिक ने अपने 4 साल के साथ को याद करते हुए लिखा कि हमने एक साथ मिलकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. हमने साथ में जो आपसी सम्मान और आनंददायक समय बिताया है, वह काफी अच्छा था. इसी दौरान हमें अगस्त्य का आशीर्वाद मिला. वह हम दोनों के जीवन का केंद्र बना रहेगा और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हम मिलकर उसका पालन-पोषण करते रहे. उन्होंने फैंस से गोपनियता का समर्थन करने की अपील की है.

हार्दिक के डांस का वीडियो वायरल



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular