कुंडली में सूर्य कमजोर है तो आप सावन की पूरे महीने प्रतिदिन शिवलिंग पर जल चढ़ाएं. कुंडली में चंद्रमा नीच का है तो आप इसके लिए प्रतिदिन कच्चे दूध को काले तिल में मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें.
Sawan Maas 2024 Upay : हिन्दू पंचांग का सबसे पवित्र माह कहा जाने वाला सावन का महीना शुरू होने में कुछ ही दिन शेष रहे हैं लेकिन इसकी तैयारियां अभी से दिखाई देने लगी हैं. इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. भगवान शिव की पूजा से लेकर कार्यक्रमों तक की खबरें सुनाई देने लगी हैं. इसी बीच हम आपको बताने जा रहे हैं भगवान शिव के रुद्राभिषेक से जुड़ी कुछ ऐसी चीजें जो आपके लिए लाभदायक होंगी. यदि आप सावन के महीने में कुछ विशेष चीजों से भगवान शिव का रुद्राभिषेक करते हैं तो इससे नौ ग्रहों की शांति होगी और इससे आपके जीवन के सभी कष्ट दूर होंगे. क्योंकि, 9 ग्रहों की मबबूती सुखमय जीवन प्रदान करती है. तो आइए जानते हैं ग्रह शांति के कुछ उपाय भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से.
1. सूर्य ग्रह
यदि आपकी कुंडली में सूर्य कमजोर है तो आप सावन की पूरे महीने प्रतिदिन शिवलिंग पर जल चढ़ाएं.
2. चंद्र ग्रह
यदि आपकी कुंडली में चंद्रमा नीच का है तो आप इसके लिए प्रतिदिन कच्चे दूध को काले तिल में मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें.
यह भी पढ़ें – आर्थिक समस्या को दूर करेंगे ग्रहों के राजकुमार, 3 राशि के जातकों को होगा लाभ, बुध ग्रह का सिंह राशि में हो रहा प्रवेश
3. मंगल ग्रह
आपकी कुंडली में मंगल को मजबूत करने के लिए शिवलिंग का सावन के महीने में शहद से अभिषेक करें.
4. बुध ग्रह
इस ग्रह को शांत करने के लिए आपको श्रावण मास में हर रोज कच्चे दूध में कनेर के पीले फूल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करना होगा.
5. गुरु ग्रह
अगर गुरू आपकी कुंडली में अशुभ स्थिति में है तो आप हर रोज पानी में पीला चंदन मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें.
6. शुक्र ग्रह
शुक्र धन और सुख का कारक है, इसे कुंडली में मजबूत बनाने के लिए आप सावन में हर रोज शिवलिंग का पंचामृत से अभिषेक करें.
7. शनि
शनि के प्रकोप से बचने के लिए आपको कुंडली में शनि को शांत करना होगा. इसके लिए सावन में प्रति दिन गन्ने के रस से भगवान शिव का अभिषेक करें.
यह भी पढ़ें – चाहते हैं मरीज जल्दी ठीक हो! अस्पताल निर्माण के दौरान अपनाएं वास्तु के ये नियम, डॉक्टर्स पर बढ़ेगा पेशेंट का भरोसा
8. राहु
राहु को शांत करना भी जरूरी है. इसके लिए आपको श्रावण मास में हर रोज शिवलिंग पर भांग चढ़ाना होगी. इससे आपको लाभ मिलेगा.
9.केतु
यदि आपकी कुंडली में केतु कमजोर है तो सावन के महीने में आप एक उपाय से इसे मजबूत कर सकत हैं. इसके लिए आपको सरसों के तेल से शिवलिंग का अभिषेक करना होगा.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Lord Shiva, Religion
FIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 06:30 IST