Stree 2: इस साल की मच अवैटेड फिल्म स्त्री 2 सरकटे का आतंक’ का ट्रेलर आज फाइनली रिलीज हो गया है, ट्रेलर लांच के मोके पर फिल्म की पूरी कास्ट वहां मोजूद दि जहां मीडिया इंटरेक्शन के दौरान पार्ट थ्री को लेके भी बात हुई.
स्त्री 2 के ट्रेलर लॉन्च पर खास बातें.
स्त्री 2018 में रिलीज हुई थी और इसके सीक्वल को आने में 6 साल लग गए. निर्देशक अमर कौशिक ने इस देरी के बारे में कहा, “हम नहीं चाहते थे कि फिल्म का सीक्वल सिर्फ बनाने के लिए बनाएं, इसलिए स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे और जब स्क्रिप्ट हो गई तो फिल्म बनाई.”
Also read:Stree 2: श्रद्धा कपूर का जादू, क्या बनेगी 2024 की सबसे बड़ी फिल्म
Also read:Stree 2: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म में अक्षय कुमार की एंट्री, हॉरर-कॉमेडी में निभाएंगे मजेदार किरदार
निर्माता ने दी तीसरे पार्ट की जानकारी.
फिल्म के निर्माता दिनेश विजन ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान बताया, “स्त्री 3 की स्क्रिप्ट भी लगभग तैयार है और इसके लिए आपको इतना लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.”
मैडॉक फिल्म्स का हॉरर कॉमेडी जॉनर में दबदबा.
मैडॉक फिल्म्स ने पिछले कुछ वक्त में हॉरर कॉमेडी जॉनर पर अपना हक जमा लिया है. इस यूनिवर्स में स्त्री, भेड़िया, रूही और मुंज्या जैसी हॉरर कॉमेडी फिल्में शामिल हैं. स्त्री 2 इस यूनिवर्स की पांचवी फिल्म है.
क्या स्त्री 2 होगी स्त्री स्से ज्यादा मनोरंजक?
निर्माता दिनेश विजन के मुताबिक, ये फिल्म ‘स्त्री’ से ज्यादा मनोरंजक है. दर्शकों का फैसला 15 अगस्त को ही पता चलेगा क्योंकि ‘स्त्री 2’ के साथ दो और फिल्में रिलीज हो रही हैं – जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ और अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’. निर्माता ज्योति देशपांडे का कहना है, “साल में गिने चुने हफ्ते होते हैं, तो क्लैश तो होगा ही और जिसमें दम होगा वही बॉक्स ऑफिस पर टिकेगा.”
स्त्री 2 के कलाकार और कहानी
फिल्म में राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और श्रद्धा कपूर अपनी भूमिकाओं को दोबारा निभाते नजर आएंगे. इस बार वे एक नए आतंक का सामना करेंगे, जिसका नाम है ‘सरकटे’. यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी.
Also read:Stree 2 Trailer: क्या फिर से लौटेगी भूतिया दहशत? जल्द मिलेगा जवाब!
Here is Stree 2 trailer: