Thursday, December 19, 2024
HomeBusinessSBI लोन हुआ महंगा, बढ़ जाएगी होम लोन की ईएमआई

SBI लोन हुआ महंगा, बढ़ जाएगी होम लोन की ईएमआई

SBI Loan Hikes: देश के सबसे बड़े कर्जदाता बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कर्ज (Loan) को महंगा कर दिया है. बैंक ने 15 जुलाई 2024 मंगलवार को मार्जिन कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड कर्ज की दरों (MCLR) को महंगा कर दिया है. बैंक ने एमसीएलआर में 10 बेसिस प्वाइंट यानी 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की है. बैंक की ओर से कर्ज की ब्याज दरें (Interest Rates) निर्धारित अवधि के लिए एमसीएलआर पर लागू की गई है. एसबीआई कर्ज की दरें बढ़ जाने के बाद एमसीएलआर से लिंक्ड होम लोन (Home Loan), कार लोन (Car Loan), ऑटो लोन (Auto Loan) समेत दूसरे खुदरा लोन (Ratail Loan) की ईएमआई (EMI) में बढ़ोतरी हो जाएगी.

3 महीने से लेकर 3 साल तक के कर्ज पर 0.10 फीसदी बढ़ीं ब्याज दरें

एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, बैंक की ओर से 3 महीने से लेकर 3 साल तक की अवधि वाले एमसीएलआर पर ब्याज दरें 0.10 फीसदी तक बढ़ाई गई हैं. एमसीएलआर वह मिनिमम ब्याज दर है, जिसके कर्ज दर पर बैंक कर्ज नहीं दे सकता. यह बैंक के कर्ज लेने की लागत के ट्रेंड्स को दर्शाता है. रिजर्व बैंक ने बैंकों के लिए एमसीएलआर की शुरुआत साल 2016 में की थी. इसका मकसद फंड की लागत के मुताबिक ब्याज दरों को तय करना है. इससे ग्राहकों के सामने कर्ज की ब्याज दरों को लेकर पारदर्शिता बनी रहती है.

होम लोन समेत इन कर्ज पर बढ़ेगी ईएमआई

एसबीआई की ओर से एमसीएलआर में 0.10 फीसदी तक बढ़ोतरी किए जाने के बाद होम लोन, ऑटो लोन और कार लोन समेत दूसरे खुदरा कर्ज की ईएमआई पर प्रभाव दिखाई पड़ेगा. एमसीएलआर से लिंक्ड कर्ज की रिपेमेंट किस्त लोन की रिसेट पीरियड के आधार पर बढ़ जाएगी. अगर किसी का होम लोन 1 साल के एमसीएलआर से लिंक्ड है और उसकी रिसेट पीरियड नजदीक है. ऐसी स्थिति में उसकी ब्याज दर 10 बेसिस प्वाइंट तक बढ़ जाएगी. इसका मतलब यह है कि ग्राहकों को अधिक ईएमआई का भुगतान करना होगा.

ये भी पढ़ें: Potato Price: बेकाबू सब्जी के राजा आलू को रसोई में लाने की तैयारी, बंगाल उठाने जा रहा कदम

SBI ने कितनी अवधि के कर्ज पर बढ़ाई ब्याज दरें

  • ओवर नाइट कर्ज पर 8.10 फीसदी पर अपरिवर्तित
  • 30 दिन की अवधि वाले कर्ज पर 8.30 फीसदी से बढ़कर 8.35 फीसदी
  • 3 महीने की अवधि वाले कर्ज पर 8.30 फीसदी से बढ़कर 8.40 फीसदी
  • 6 महीने वाले की अवधि वाले कर्ज पर 8.65 फीसदी से बढ़कर 8.75 फीसदी
  • 1 साल की अवधि वाले कर्ज पर 8.75 फीसदी से बढ़कर 8.85 फीसदी
  • 2 साल की अवधि वाले कर्ज पर 8.85 फीसदी से बढ़कर 8.95 फीसदी
  • 3 साल की अवधि वाले कर्ज पर 8.95 फीसदी से बढ़कर 9.00 फीसदी

30 लाख के होम लोन पर कितनी होगी ईएमआई

किसी ने एसबीआई से 20 साल के लिए 30 लाख रुपये का कर्ज लिया है, जो 1 साल के एमसीएलआर से लिंक्ड है. ब्याज दरों में बढ़ोतरी से पहले होम लोन पर ब्याज दर 8.75 फीसदी थी. इस आधार पर आपके होम लोन की ईएमआई 26,511 रुपये थी. अब जबकि होम लोन पर ब्याज दर 8.85 फीसदी हो गई, तो होम लोन की ईएमआई बढ़कर 26,703 रुपये हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: OPS: पुरानी पेंशन योजना पर बजट से आ सकती है बड़ी खबर, कर्मचारियों को बड़ा फायदा


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular