James Vince News: इंग्लैंड के क्रिकेटर और हैम्पशायर के कप्तान जेम्स विंस (James Vince) ने अपने घर और संपत्ति पर लगातार हो रहे हमलों से आहत होकर सार्वजनिक अपील की है. इन हमलों के कारण उनके परिवार को साउथेम्प्टन में अपने गृहनगर को छोड़ने के लिए भी मजबूर होना पड़ा. मई में हुए हमलों के बाद अब तक पुलिस हमलावरों का पकड़ने में नाकाम रही है. पिछले आठ सालों से विंस और उनका परिवार साउथेम्प्टन के पूर्व में एक गांव में अपने घर में शांति से रह रहा था. लेकिन वह शांति तब बिखर गई, जब जब विंस के घर और उनकी कारों को हमलावरों ने निशाना बनाया और उनको तोड़ दिया. इससे बाद उनके परिवार को वहां से भागना पड़ा.
15 अप्रैल को हुआ था पहला हमला
जेम्स विंस के घर और प्रोपर्टी पर पहला हमला 15 अप्रैल की सुबह हुआ. 33 साल के इस क्रिकेटर ने उस भयावह अनुभव को याद करते हुए द टेलीग्राफ को बताया। कि मैं और मेरी पत्नी अचानक बहुत सारे धमाके और अलार्म बजने की आवाज़ सुनकर जाग गए. हमें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि क्या हो रहा है. यह स्पष्ट रूप से बहुत ही परेशान करने वाला था. इसलिए हम बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए सीधे उनके पास, उनके कमरे में चले गए. वे बहुत डरे हुए थे. जब तक पुलिस पहुंची, हमलावर गायब हो चुके थे और अपने पीछे तबाही का मंजर छोड़ गए थे.
This footage supplied by Hampshire captain James Vince is of an unprovoked attack on his home.
Vince’s property was vandalised on two separate occasions (April 15 and May 11) forcing his family out.
He is appealing for anyone with information to go to Hampshire Police. pic.twitter.com/Oct9BDTocb
— Alfie House (@AlfieHouseEcho) July 16, 2024
रोहित शर्मा ने T20 World Cup फाइनल में भारत के लिए टर्निंग प्वाइंट का किया खुलासा
T20 विश्व कप जीतने के बाद हार्दिक पांड्या का उनके होम टाउन में जोरदार स्वागत, देखें विडियो
कार से भागे थे हमलावर
एक पड़ोसी ने बताया कि उसने एक कार को घटनास्थल से तेजी से भागते हुए देखा था. कार और घर को बहुत नुकसान पहुंचा. इसकी वजह से मरम्मत होने तक परिवार को अस्थायी रूप से दूसरी जगह पर रहना पड़ा. बाद में सुरक्षा कैमरे और अलार्म लगाए गए, लेकिन फिर दुबारा हमला हुआ. हमला करने वाले क्या चाहते थे और कौन थे यह कोई नहीं जानता है. पहले हमले के बाद जब विंस का परिवार घर में दुबारा लौटा तो दूसरा हमला हुआ. उस समय पूरा परिवार काफी डर गया. हमलावरों ने ईंटों का इस्तेमाल किया. इस हमले में दोनों कार और घर की खिड़कियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं.
पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग
दूसरा हमला आधी रात के वक्त हुआ. इन घटनाओं ने विंस और अधिकारियों को हैरान कर दिया है. पुलिस, निजी सुरक्षा कर्मियों और खुफिया फर्मों द्वारा व्यापक जांच के बावजूद, कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रही है. विंस को यकीन है कि ये हमले गलत पहचान की वजह से हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने जिन विशेषज्ञों से बात की, उनका कहना है कि यह पैसे का मामला, बकाया कर्ज या कुछ और लगता है. नये सुरक्षा कैमरों से प्राप्त फुटेज से कुछ सुराग मिले हैं. इसमें एक व्यक्ति मशाल लेकर दीवार के ऊपर से ईंटें दूसरे व्यक्ति को देता हुआ दिखाई दे रहा है. दूसरा शख्स ईंटों को घर और कारों पर फेंकता है. दूसरे व्यक्ति ने और अपना चेहरा ढका हुआ था.