Saturday, November 23, 2024
HomeWorldDonald Trump: ट्रंप रैली में सुरक्षा चूक के चलते गोलीबारी, सीक्रेट सर्विस...

Donald Trump: ट्रंप रैली में सुरक्षा चूक के चलते गोलीबारी, सीक्रेट सर्विस पर गहराया विवाद

Donald Trump: सोमवार को अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने बढ़ती आलोचनाओं का सामना करते हुए एक स्वतंत्र समीक्षा के साथ सहयोग का वादा किया, जब 78 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति पेंसिल्वेनिया में एक अभियान रैली में हत्या के प्रयास में घायल हो गए. अमेरिका के इतिहास में किसी प्रमुख राजनेता की हत्या का प्रयास करना कोई नई बात नही है, इससे पहले भी कई ऐसे हमले हो चुके हैं जिसमे राजनेताओं ने अपनी जान गवाई है या घायल हुए हैं.

सीक्रेट सर्विस निदेशक किम्बर्ली चीटल ने एक बयान में कहा, “सीक्रेट सर्विस यह समझने के लिए सभी शामिल संघीय, राज्य और स्थानीय एजेंसियों के साथ काम कर रही है कि क्या हुआ, कैसे हुआ और हम इस तरह की घटना को फिर कभी होने से कैसे रोक सकते हैं.”

Also read: Delhi excise policy case: सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिकाओं पर सीबीआई, ईडी से जवाब मांगा

हमले में शूटर और एक दर्शक की मौत हो गई, जबकि दो दर्शक घायल हो गए. वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, नए सामने आए वीडियो में दिखाया गया है कि गवाहों ने पुलिस को शूटर के बारे में चेतावनी दी थी, और चेतावनी के 86 सेकंड बाद ही ट्रंप पर गोली चली , लेकिन आखिर क्यों पुलिस की तरफ से तुरंत कार्यवाही नहीं की गई?

बाइडेन ने दिए सुरक्षा के आदेश

बाइडन ने रैली की सुरक्षा की पूरी समीक्षा का आदेश दिया है, साथ ही इस सप्ताह मिलवॉकी, विस्कॉन्सिन में होने वाले रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन की भी, जहां ट्रम्प पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे. बाइडन ने स्वतंत्र उम्मीदवार रॉबर्ट एफ. केनेडी जूनियर जो एक पर्यावरण वकील है, उनके लिए भी सीक्रेट सर्विस सुरक्षा का आदेश दिया है.

बढ़ा हुआ जोखिम

सीक्रेट सर्विस पर इस बात पर सवाल उठ रहे है कि, कैसे एक बंदूकधारी ने एक छत पर लगभग 500 फीट (150 मीटर) दूर स्थिति ले ली, वो भी एक इसे राजनेता की रैली में जो सबसे संरक्षित राजनीतिक व्यक्तियों में से एक है. कन्वेंशन में ट्रम्प के प्रमुख भूमिका निभाने के साथ, चीटल ने कहा कि एजेंसी सुरक्षा को मजबूत करने पर काम कर रही है.

Also read: Viral Video : सब्जी बेचने वाली लिपटकर रोने लगी बेटे से, पति की मौत के बाद हार नहीं मानते हुए बनाया सीए


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular