Saturday, November 23, 2024
HomeWorldDonald Trump Rally Shooting: हमले के एक दिन बाद क्या कर रहे...

Donald Trump Rally Shooting: हमले के एक दिन बाद क्या कर रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप ?

Donald Trump Rally Shooting: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला किया गया. इस हमले वे बाल-बाल बच गए. अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले के एक दिन बाद रिपबल्किन नेशनल कन्वेंशन (आरएनसी) में शामिल होने के लिए ट्रंप मिलवाउकी पहुंचे. हमले के बाद उनके हाव-भाव से यह साफ संकेत मिल रहे थे कि वे रुकने वाले नहीं हैं. मिलवाउकी में शुरू हो रहे चार दिवसीय आरएनसी के दौरान हजारों रिपब्लिकन ट्रंप को आधिकारिक तौर पर पार्टी का राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुनने के लिए एकजुट होना है.

डोनाल्ड ट्रंप पेनसिल्वेनिया में एक रैली में उस समय बाल-बाल बच गए, जब 20 वर्षीय हमलावर ने उन पर फायरिंग कर दी. हमले में वह जख्मी हो गए और उनके कान पर चोट आई. हमले का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें उनके कान से खून निकलता दिखा. गोलीबारी की घटना में ट्रंप की रैली में मौजूद एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हमले के मद्देनजर आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

Read Also : Donald Trump Rally Shooting: भगवान जगन्नाथ ने डोनाल्ड ट्रंप की जान बचा ली, जानें ऐसा क्यों कहा इस्कॉन ने

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप आरएनसी को कर सकते हैं संबोधित

हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि वह हत्या के प्रयास के मद्देनजर अपनी यात्रा दो दिन के लिए टालने पर विचार कर रहे थे, लेकिन अब उन्होंने फैसला किया है कि वह ऐसा नहीं करेंगे, वो भी एक बंदूकधारी या संभावित हत्या के प्रयास की वजह से…पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप गुरुवार रात को आरएनसी को संबोधित कर सकते हैं.

Read Also : Donald Trump Rally Shooting: इधर डोनाल्ड ट्रंप पर चली गोली, उधर शूटर ढेर, वीडियो में देखें स्नाइपर का निशाना


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular